सड्डू के कैपिटल सिटी फेज 3 में मनाया जा रहा है धूम धाम से गणेशउत्सव

सड्डू के कैपिटल सिटी फेज 3 में मनाया जा रहा है धूम धाम से गणेशउत्सव

 


गणेश उत्सव की धूम पूरे देश मे चल रही है उसी कड़ी में राजधानी रायपुर के ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र के सड्डू में कैपिटल सिटी फेज 3 में भी गणेश उत्सव का आयोजन किया गया है , भगवान श्री गणेश की भव्य और विशाल मूर्ति की स्थापना की गई है , 11 दिनों तक चलने वाले इस गबेश उत्सव में प्रति दिन  अनेको कार्यक्रम रखे गए है, जिसमे सभी सोसाइटी के लोग सम्मिलित होते है, प्रति दिन आरती के पश्चात कार्यक्रम शुरू किया जाता है

कार्यक्रमो की सूची इस प्रकार है।



पिछले कई वर्षों से यहाँ गणेश उत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है, सभी परिवार एक साथ इस आयोजन में सम्मिलित होते है बच्चे बूढ़े महिलाये सभी हर कार्यक्रम में हिस्सा लेकर कार्यक्रम को सफल बनाते है ,



कल दिनांक- 27/ 9/23 को गणेश जी की महाआरती एवं छप्पन भोग का आयोजन किया जा रहा है आप सभी सम्मिलित होकर इसे सफल बनायें।

कार्यक्रम में सोसाइटी के सदस्यों की कुछ झलकियां।

समिति के सदस्यगण




समिति के सदस्यगण

सोसाइटी की महिलाएं

ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा जी

विज्ञापन वीडियो- धनंजय टेंट हाउस एंड लाइट डेकोरेशन, कुसमुंडा



Post a Comment

Previous Post Next Post