जिला स्तरीय प्रश्न मंच एवम बौद्धिक प्रतियोगिता सम्पन्न
सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसमुंडा में 24 सितंबर दिन रविवार को जिला स्तरीय प्रश्न मंच एवं बौद्धिक प्रतियोगिता विधिवत संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री जुड़ावन सिंह ठाकुर (अध्यक्ष, सरस्वती शिक्षा संस्थान रायपुर) एवम अध्यक्ष माननीय श्री लव कुमार साहू (अध्यक्ष सरस्वती शिशु मंदिर कुसमुंडा), साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री सुनील पांडेय,(ग्राम भारती जिला सचिव कोरबा), श्री बलराम विश्वकर्मा, श्री बजरंग लाल पटवा (प्राचार्य सरस्वती शिशु मंदिर गेवरा परियोजना) मंच पर उपस्थित थे।
मां सरस्वती, ॐ, भारत माता, के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पूजन अर्चन का कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
मंचस्थ अतिथियों का परिचय एवं स्वागत कराया गया ।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित माननीय श्री जुड़ावन सिंह ठाकुर ने अपने उद्बोधन में कहा कि भैया बहनो के बौद्धिक स्तर को ऊंचा उठाने के लिए विद्या भारती संस्कृति महोत्सव का आयोजन हर वर्ष करती है, जिससे शिक्षा,संस्कार,एवम उत्कृष्ट, परीक्षा परिणाम,समाज में दिखाई देता है।
आभार ज्ञापित करते हुए संस्था के प्राचार्य श्री चिंतामणि कौशिक ने बताया कि कोरबा जिला के 14 विद्यालय से 250 भैया बहन एवं आचार्य उपस्थित होकर 18 विधाओं की प्रतियोगिता में बढ़कर भाग लिया, जिसमें क्रमशः सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विद्युत मंडल कोरबा, सीतामढ़ी, पुराना बस स्टैंड, गेवरा परियोजना, कुसमुंडा का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा।
इस पूरे कार्यक्रम का संचालन श्री दीपचंद जंघेला आचार्य जी,एवम बौद्धिक प्रमुख श्री शान्ति कुमार राठौर जी कर रहे थे।
समस्त निर्णायक मंडल एवम आचार्य परिवार के सहयोग से कार्यक्रम सफल रहा।
उक्त जानकारी श्री सुरेश सोनी आचार्य जी ने दी।
कुसमुंडा से कुलदीप साहू की रिपोर्ट
विज्ञापन वीडियो- धनंजय टेंट हाउस एंड लाइट डेकोरेशन, कुसमुंडा