कोरबा जिला के कुसमुंडा खदान से लगे ग्राम चंद्रनगर के मुक्तिधाम को बीती रात कबाड़ चोरों ने निशाना बनाया, कबाड़ चोरों का यह नया कारनामा है यहां बरसात से बचने बनाए गए लोहे के शेड को गैस कटर से काटकर चोरी कर लिए।
मीडिया को जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कुछ वर्ष पूर्व लगभग 2 लाख 70 हजार रूपये की लागत से SECL कुसमुंडा प्रबंधन द्वारा यहां मुक्तिधाम का निर्माण कराया गया था, लोहे के 6 मोटे मोटे एंगल को खड़ा कर बनाए गए शेड को कबाड़ चोरों ने गैस कटर से काटा और पूरे टीन के शेड सहित चार पिल्हर को ले गए, दो पिल्हर कटे हुए यही पड़े हुए है,
ग्रामीणों ने सर्वमंगला चौकी पुलिस को कॉल कर चोरी की घटना की शिकायत की है। क्षेत्र में चोरों के हौसले वाकई बुलंद है, इंसानों के लिए मृत्यु उपरांत शव दहन के लिए बनाए गए मुक्तिधाम को चंद पैसों के लिए चोरी कर लेना बेहद दुखद है। इस खबर के आम होने के बाद आखिर पुलिस कबाड़ चारों तक कब तक पहुंच पाती है यह अब देखना होगाl
गौरतलब कोरबा जिले में इन दिनों कबाड़ चोर कोयला चोर और डीजल चोरों का बोलबाला है बीते कई वर्षों की तुलना में इस वर्ष यह पहली बार ऐसी परिस्थिति बन रही है कि जिले में कोयला चोरों और कबाड़ चोरों और डीजल चोरों पर अंकुश लगाने सभी केंद्रीय और राज्य स्तरीय तंत्र फेल हो रहे हैं ऐसा क्या है ?
कुसमुंडा से कुलदीप साहू की रिपोर्ट
विज्ञापन वीडियो - धनंजय टेंट हाउस एंड लाइट डेकोरेशन कुसमुंडा