गायत्री मंदिर कबीर चौक के पास बड़े पेड़ के गिर जाने से आवजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा राहगीरों को।

गायत्री मंदिर कबीर चौक के पास बड़े पेड़ के गिर जाने से आवजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा राहगीरों को।

 कुसमुंडा


एसईसीएल की बड़ी लापरवाही गायत्री मंदिर चौक से मुख्य कबीर चौक रोड पर आज सुबह करीबन 9:00 बजे के आसपास एक पेड़ पूरा जड़ समेत जा गिर गया गरीमत उस समय कोई वहां से नहीं गुजर रहा था गायत्री मंदिर चौक से कबीर चौक रोड पर प्राइवेट बस खदान के लिए कर्मचारियों का आना-जाना  होता है एवंपैदल चलने वाले भी ईसी रास्ते से आना जाना करते है, गायत्री मंदिर चौक के पास छोटे-छोटे व्यापारी दुकान लगाते हैं ,पेड़ हाई वोल्टेज विद्युत तार में जा गिरा गनीमत ये रही की किसी के ऊपर नहीं गिरा ओर कोई हताहत नही हुआ। रास्ते को खाली कराने में त्रिपुरा वाले cisf के जवानों ने अदद की ओर रोड को खाली कराया और सुचारू रूप से चालू करवाया।


 Secl प्रबंधक  गहरी नींद में सो रहे हैं गायत्री मंदिर से कबीर चौक के मुख्य मार्ग अगल-बगल पर बहुत बड़े-बड़े पेड़ हो चुके हैं उसे कटवाने के लिए ध्यान नहीं दे रहे हैं कभी भी घटना एवं दुर्घटना हो सकती है एवं जनहानि की भी आशंका बनी हुई है,

Secl को इसपर ध्यान देते हुए पेड़ो की छटाई करवानी चाहिए जिस से आने वाले समय में लोगो को परेशान न हो।


कुसमुंडा से कुलदीप साहू की रिपोर्ट


विज्ञापन वीडियो- धनंजय टेंट हाउस एंड लाइट डेकोरेशन



Post a Comment

Previous Post Next Post