स्वामी आत्मानंद विधालय कुसमुंडा में मनाया गया हिन्दी दिवस।

स्वामी आत्मानंद विधालय कुसमुंडा में मनाया गया हिन्दी दिवस।

 कुसमुंडा - स्वामी आत्मानंद विद्यालय कुसमुंडा में हिन्दी दिवस प्राचार्य एल के साहू के मार्गदर्शन में मनाया गया सर्व प्रथम कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा अर्चना  एवं राजकीय गीत से किया गया इस अवसर पर हिन्दी के व्याख्याता श्रीमती आदित्य ने गीत प्रस्तुत कर किया ।


हिन्दी के व्याख्याता सुरेन्द्र खूंटे ने हिन्दी के महत्व पर प्रकाश डाला और व्याख्यातागण जे आर भगत  मो आजम खान श्रीमती प्रियंका मिश्रा वी के चंदा ए के तिवारी एवं शिक्षक रवि साहू एवं राहुल धुर्व  ने हिन्दी दिवस पर उद्बोधन दिया 

व्याख्यातागण एम बनाफर एवं सी लकड़ा ने गीत प्रस्तुत कर सबका मन‌मोह लिया विधालय के छात्रा छात्र काजल मोदी अश्विनी चौहान एवं शुभम कौशिक ने हिन्दी दिवस पर भाषण दिया कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता सुरेन्द्र खूंटे ने किया और आभार प्रकट व्याख्याता मो आजम खान ने किया ।


कुसमुंडा से कुलदीप साहू की रिपोर्ट





Post a Comment

Previous Post Next Post