छत्तीसगढ़ किसान सभा ओर भू विस्थापित एकता संघ ने किया चक्काजाम स्थगित।ट्रको का फिर से परिचालन शुरू

छत्तीसगढ़ किसान सभा ओर भू विस्थापित एकता संघ ने किया चक्काजाम स्थगित।ट्रको का फिर से परिचालन शुरू

 रोजगार और पुनर्वास की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ किसान सभा ओर भू विस्थापित एकता संघ ने कल से कुसमुंडा खदान से निकलने वली कोयला से लोड गाड़ियों को रोक दिया और चक्काजाम कर के पूरी आर्थिक नाकेबंदी कर रखी थी कल के आंदोलन के बाद आज उन्हें बुलाया गया मीटिंग में ओर कई विषयों पर  चर्चा के बाद फैसला लिया गया और चक्काजाम खुलवाया गया।




कुसमुंडा से कुलदीप साहू की रिपोर्ट

विज्ञापन वीडियो - धनंजय टेंट हाउस एंड लाइट डेकोरेशन



Post a Comment

Previous Post Next Post