शिक्षक दिवस के अवसर पर कुसमुंडा के सरस्वती शिशु मंदिर में मनाया गया शिक्षक दिवक़्स समारोह।
आज 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में कुसमुंडा के सरस्वती शिशु मंदिर में शिक्षक दिवस कार्यक्रम मनाया गया , इस अवसर पे शाला के सभी शिक्षक प्राचार्य ओर गणमान्य अतिथि भी मौजूद थे जिको श्री फल और शॉल देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से संतोष केवट जी, जंघेला आचार्य जी , शांति कुमार राठौर ,कामत प्रसाद चंद्रा, बसंत कुमार यादव, हेमेंद्र कुमार साहू, नरेंद्र कुमार पटेल, अनूप सवालकर, सूर्य कारण सिंह, राम शरण कश्यप, उमा शंकर जैसवाल, मुकेश कुमार सोनी, लाल मानी कौशिक, श्याम लाल प्रजापति, उमेश कुमार नंद,बसंत केवट, काकोली चौधरी, गोमती जंघेला, खगेश्वरी चंद्रा,नीलकंठ केवट, उपस्थित थे।
कुसमुंडा से कुलदीप साहू की रिपोर्ट
विज्ञापन वीडियो - धनंजय टेंट हाउस एंड लाइट डेकोरेशन, कुसमुंडा
Tags
कोरबा