आदर्श नगर के गायत्री मंदिर में हुआ हलशिष्टि पूजा
आज आदर्श नगर के गायत्री मंदिर में हल्शिष्टी की पूजा की गई जिस्मव सभी महिकाये अपने बच्चो के लिए व्रत रही हुई थी और मंदिर परिसर में ही ओज अर्चना की गई और सभी मे आने बच्चो की लंबी उम्र के लिए भगवान से आर्शीवाद मंगा।
इस अवसर पर पूजा अर्चना की गई भजन मंडली द्वारा भजन गायन भी किया गया।
कुसमुंडा से कुलदीप साहू की रिपोर्ट
विज्ञापन वीडियो - धनंजय लाइट एंड डेकोरेशन, कुसमुंडा।
Tags
कोरबा