आज दिनक 7/9/23 को शाम 5 बजे राम दरबार कोरबा में होने जा रहा है भव्य दही हांडी का आयोजन जिसमे शहर के कई ग्रुप हिस्सा लेंगे मटकी फोड़ने के लिए, इस भव्य आयोजन को जयसिंह अग्रवाल एवं राम दरबार सेवा समिति द्वारा किया जा रहा है, इस बार बहुत ही भव्यक ओर विहल दही हांडी लगाई गई है जिसे फोड़ने के लिए दूर दूर से मंडली पहुच रही है
आज के कार्यक्रम
दही हांडी फोड़ उत्सव
राधा कृष्ण अभिषेक
फूलो को होली
नौका विहार
भव्य दरबार
सुदामा चरित्र/ झांकी
वासुदेव चरित्र /झांकी
गोवर्धन चरित्र /झांकी
56 भोग
झूलन महोत्सव
ये सभी आज के आकर्षण के केंद्रे होंगे।
आपको बता दी कि इस कार्यक्रम में जितने वाले को प्रथम पुरस्कार 51000 रुपये नकद दिए जाएंगे। द्वितीय पुरुस्कार 31000 रुपये नकद, ओर त्रितया पुरस्कार 11000 रुपये नकद दिए जाएंगे।
विज्ञापन वीडियो - धनंजय टेंट हाउस एंड लाइट डेकोरेशन
Tags
कोरबा