गेवरा बस्ती कुसमुंडा के ज्ञान भारती विद्यालय में कृष्ण जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया गया*

गेवरा बस्ती कुसमुंडा के ज्ञान भारती विद्यालय में कृष्ण जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया गया*

 *ज्ञान भारती विद्यालय में कृष्ण जन्म उत्सव धूमधाम से  मनाया गया*


आज ज्ञान भारती विद्यालय में कृष्ण जन्म उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के बच्चों में कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव उत्साह देखते ही बनता है। आज उत्सव में विद्यालय प्रमुख श्री मनोज श्रीवास्तव सहित विद्यालय के सभी शिक्षिकाएं व स्टॉफ उपस्थित थे जिनमें प्राचार्या  श्रीमती निर्मला जयसवाल  सहित  शिक्षिकाएँ  बेहुला सिंह, कृष्ण प्रसाद,सीमा कटकवार,प्रीति कैवर्त्या, नेहा ,ज्योति , कांक्षा, श्वेता,सुमन,वर्षा, उत्तरा, रंगीना,सुमित्रा ,गणेश पाल,लच्छीराम अमित समस्त विद्यालय स्टॉफ उपस्थित रहे।


गेवरा बस्ती से कुलदीप साहू की रिपोर्ट 


विज्ञापन वीडियो - धनंजय टेंट हाउस एंड लाइट डेकोरेशन




Post a Comment

Previous Post Next Post