छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना कोरबा द्वारा छत्तीसगढ़ का पारंपरिक त्योहार भोजली रैली के रूप में कोरबा के हृदय स्थल घंटाघर में किया गया।

छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना कोरबा द्वारा छत्तीसगढ़ का पारंपरिक त्योहार भोजली रैली के रूप में कोरबा के हृदय स्थल घंटाघर में किया गया।


*जय जोहार,जय छत्तीसगढ़*

छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रदेश महामंत्री दिलीप मिरी द्वारा प्राप्त खबर।

कोरबा:- कोरबा में 01 सितंबर दिन शुक्रवार को छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना कोरबा द्वारा छत्तीसगढ़ का पारंपरिक त्योहार भोजली रैली के रूप में कोरबा के हृदय स्थल घंटाघर में मनीष मनचला के कार्यक्रम से सुरुवात किया गया जिसमें भव्य रूप से रैली निकाला गया रैली में छत्तीसगढ़ के विभिन्न पारंपरिक नृत्य का बहुत शानदार झलक देखने को मिला


मुख्य रूप से जो बस्तर का बस्तरीह नृत्य लोगों का मन मोह लिया , लोगों का कहना है की छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद यह भोजली कार्यक्रम जिला में पहली बार भव्य रूप से शानदार  हूवा  है




 ,भोजली की अगुवाई छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना कोरबा  के द्वारा किया गया जिसमें जिले के  दूर दूर गांवों से हजारों की संख्या में लोग रैली में सामिल हुवे। इसी के साथ कोरबा जिला के पाली में भी जोरदार भोजली रैली मनाया गया जहां की अगुवाई छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना पाली खड़ इकाई के द्वारा किया गया जहां भारी संख्या में लोग रैली में उपस्थित होकर रैली को बहुत शानदार रूप से सफल बनाए ।





*छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना*

जिला कोरबा

संपर्क :- 8319152914,9098888700


विज्ञापन वीडियो - धनंजय टेंट हाउस एंड लाइट डॉकरशन, कुसमुंडा



Post a Comment

Previous Post Next Post