राष्ट्रीय धरोहर हमारे गौरव सम्मान 2023 का आयोजन 1 सितंबर को शिखर साहित्य समिति रायपुर के द्वारा वृंदावन सभा कक्ष सिविल लाईन मे किया गया

राष्ट्रीय धरोहर हमारे गौरव सम्मान 2023 का आयोजन 1 सितंबर को शिखर साहित्य समिति रायपुर के द्वारा वृंदावन सभा कक्ष सिविल लाईन मे किया गया

 राष्ट्रीय धरोहर हमारे गौरव सम्मान का हुआ आयोजन 


तनमय को मिला राष्ट्रीय धरोहर हमारे गौरव सम्मान

शिक्षा के क्षेत्र में उषा टंडन को मिला सम्मान 

सामाजिक क्षेत्र में वीरेंद्र कुमार टंडन को मिला सम्मान 

रायपुर में राष्ट्रीय धरोहर हमारे गौरव सम्मान 2023 का आयोजन  1 सितंबर को शिखर साहित्य समिति रायपुर के द्वारा वृंदावन सभा कक्ष सिविल लाईन मे किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय के पी खांडे जी अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय डॉक्टर जे आर सोनी जी शामिल हुए 

 कार्यक्रम की अध्यक्षता एम एल चेलक प्रधान संपादक हमारे धरोहर हमारे गौरव पत्रिका के द्वारा किया गया इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान दिया गया तनमय टंडन को 2022 -2023 में लगातार मॉडलिंग के क्षेत्र में अवार्ड मिलने पर राष्ट्रीय धरोहर हमारे गौरव सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया

 पूर्व में भी 11 अगस्त को आयोजित कार्यक्रम में मिनीमाता प्रतिभा सम्मान भी तनमय को मिला है तनमय टंडन मिस्टर सेंट्रल इंडिया मिस्टर इंटरनेशनल बेस्ट स्माइल मिस्टर छत्तीसगढ़ बेस्ट स्माइल अवार्ड जीत चुके हैं वर्तमान में तनमय डी ए व्ही स्कूल कुसमुंडा में 12वीं का छात्र है.


शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ योगदान व रोजगार उन्नमूखी कार्य के लिए उषा टंडन संचालक गीता कोचिंग बिलासपुर को राष्ट्रीय धरोहर हमारे गौरव सम्मान दिया गया पूर्व में 11अगस्त को रोजगार उन्नमूखी कार्य करने के लिए मुख्य मंत्री श्री भूपेश बघेल जी के हाथों मिनी माता प्रतिभा सम्मान 23 एवम धमतरी में आयोजित राष्ट्रीय धारा सम्मान 23 भी उषा टंडन को मिल चुका है

सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ठ योगदान के लिए वीरेंद्र कुमार टंडन को राष्ट्रीय धरोहर हमारे गौरव सम्मान दिया गया


कुसमुंडा से कुलदीप साहू की रिपोर्ट


विज्ञापन वीडियो - धनंजय टेंट हाउस एंड डेकोरेशन ,कुसमुंडा



Post a Comment

Previous Post Next Post