आम आदमी पार्टी ने जारी की 5वी लिस्ट । जाने किन्हें कहाँ से मिला टिकट।

आम आदमी पार्टी ने जारी की 5वी लिस्ट । जाने किन्हें कहाँ से मिला टिकट।

 आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रत्याशियों के पांचवी लिस्ट में कुल 12 नाम शामिल हैं. जिसमें रामानुजगंज से नीलम ठाकुर, मरवाही से भावेश वरकडे, बेलतरा से राकेश यादव, शक्ति से अनुभव तिवारी, पामगढ़ से श्यामलाल बंजारे, महासमुंद से संजय यादव, बिलाईगढ़ से दादूराम प्रेमी, रायपुर उत्तर से विजय झा, संजारी बालोद से चौवेन्द्र साहू, पाटन से अमित हिरवानी, साजा से वीर वर्मा, बेमेतरा से प्रमोद साहू को आम आदमी पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है।


आइये जाने किन्हें कहाँ से मिला टिकट




यह जानकारों आम आदमी पार्टी के कोरबा जिला कोषाध्यक्ष आनंद सिंह से प्राप्त हुई।

Post a Comment

Previous Post Next Post