उर्जाधानी में कांग्रेस एक बड़ा शक्ति प्रदर्शन आज देखने को मिला, चारों विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी एक साथ रैली निकाल कर अपना नामांकन पत्र जमा किया। इसके पहले घंटाघर में आमसभा आयोजित की गयी, इसमें छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा उपस्थित रही।
छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। नामांकन रैली में राष्ट्रीय स्तर की पदाधिकारी भी पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में जिले की चारों विधानसभा के प्रत्याशियों ने एक साथ नामांकन जमा करने का निर्णय लिया है और आज शक्ति प्रदर्शन के साथ नामांकन जमा किया। काफी संख्या में अपने समर्थकों के साथ कोरबा विधानसभा से जयसिंह अग्रवाल, रामपुर से फूलसिंह राठिया, कटघोरा से पुरूषोत्तम कंवर व पाली-तानाखार से दुलेश्वरी सिदार रैली निकाल कर कलेक्ट्रेट पहुंचें और अपना नामांकन दाखिल किया। रैली से पहले एक बड़ी सभा भी कांग्रेस द्वारा घंटाघर मैदान में की गई।