छत्तीसगढ़ में हुई छत्तीसगढ़ क्रांति सेना की एंट्री : जोहर छत्तीसगढ़ पार्टी के नाम से लड़ेगी चुनाव, छड़ी छाप होगा चुनाव चिंन्ह।

छत्तीसगढ़ में हुई छत्तीसगढ़ क्रांति सेना की एंट्री : जोहर छत्तीसगढ़ पार्टी के नाम से लड़ेगी चुनाव, छड़ी छाप होगा चुनाव चिंन्ह।

 जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी की हुई घोषणा,90 सीटों पर उतरेंगे प्रत्याशी...

रायपुर/एक लंबे इंतजार एवं छत्तीसगढ़िया समाजनों के दृढ आग्रह के बाद छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना ने अपने राजनैतिक विंग 'जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी की घोषणा समारोह पूर्वक विशालकाय जनसभा में की। 

एयरपोर्ट वीआईपी रोड फुंडहर के भाठा में बहुत ही भव्यतापूर्ण माहौल, छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं आकर्षक आतिशबाजी के बीच उपस्थित बुजुर्ग सियानों ने पार्टी अध्यक्ष अमित बघेल के सिर पर पागा बांध कर एवं चुनाव चिन्ह छड़ी (बबा के गोटानी) भेंट करके उनसे छत्तीसगढ़ियों को शोषण और गुलामी से मुक्ति दिलाने का ठोस वायदा लिया।


इस बहुप्रतीक्षित राजनैतिक अवतरण के संबंध में पार्टी अध्यक्ष अमित बघेल ने बताया कि छत्तीसगढ़ में एक वास्तविक रजिस्टर्ड क्षेत्रीय दल की मांग काफी दिनों से उठ रही थी। लोग राष्ट्रीय राजनैतिक दलों की रीति-नीति से त्रस्त होकर छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहे थे। क्रान्ति सेना क्योंकि लगातार छत्तीसगढ़ के जल-जंगल-जमीन की लड़ाई सड़क पर उतर कर लड़ रही है, विभिन्न जनांदोलनों के तहत पुलिस की लाठी और जेलयात्रा हमारी पूंजी बन चुकी है। गैर राजनैतिक रहते हुए भी हमने दोनो राष्ट्रीय पार्टियों की गलत नीतियों के विरोध में आवाज बुलंद करके हमेशा वास्तविक विपक्ष की भूमिका निभाई है, हम एक कैडर आधारित संगठन है जिसके हजारों पदाधिकारी एवं लाखों सदस्य छत्तीसगढ़ के लगभग ह जिलों में सक्रिय होकर जनहित के मुद्दों के लिये आंदोलनरत हैं। यही कारण है कि पिछले दस सालों के कठोर मेहनत से बनाए सांगठनिक ढांचे के कारण पहले ही चुनाव हम बाजी जीतने में कामयाब रहेंगे।सभा में उपस्थित छत्तीसगढ़िया प्रबुद्धजनों ने छत्तीसगढ़ की वर्तमान दशा-दिशा पर अपने चिंतन रखे एवं छत्तीसगढ़ियावादी राजनीति के लिए "जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी अपना संपूर्ण भरोसा जताते हुए नवगठित पार्टी के उज्जवल भविष्य के लिये शुभ कामनाएं प्रदान की।

Post a Comment

Previous Post Next Post