नवरात्रि के अवसर पर शाला प्रांगण में हुआ गरबा नृत्य प्रतिस्पर्धा
आज शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय शिशु निकेतन उच्चतर माध्यमिक शाला प्रांगण में नवरात्र के उपलक्ष्य मे गरबा नृत्य प्रतिस्पर्धा कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था,
जिसमे शाला के चार हॉउस ( इंद्रावती ,महानदी, हसदेव,शिवनाथ) ने भाग लिये ! जिसमे ग्रुप विनर हसदेव हाउस रहा।और बेस्ट ड्रेस के लिए अक्षिता शाखरवाड़े, गुड लुकिंग मयंक चावड़ा, बेस्ट गरबा डांस के लिए मुरलीधर, यशराज, निहारिका चौहान , कली सोनी को पुरुस्कृत किया गया ! एवं कार्यक्रम मे शाला समिति के कार्यकारी सदस्य गण , शिक्षक - शिक्षिकाये एवं सभी छात्र - छात्राओं ने उपस्तिथ रहकर गरबा नृत्य का भरपूर आंनद उठाये !!
ऐसे ही अनेको कार्यक्रम स्कूल के लोग समय अनुसार करवाते रहते है जिस से बच्चो में खेल, प्रतियोगिता एवं अन्य चीज़ों में रुचि बढ़े।
Tags
रायपुर