*माँ शेरावाली मंदिर परिसर में संध्याकालीन भव्य आरती के बाद डांडिया कार्यक्रम में श्रद्धालु अत्यधिक संख्या में पहुंच कर आनंद उठाये तत्पश्चात विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजय प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण समिति के सदस्यों द्वारा किया गयाl डांडिया प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहे विकास नगर जूनियर डांडिया ग्रुप एवं आदर्श नगर मां शेरावाली डांडिया ग्रुप द्वितीय स्थान पर रहे मां शेरावाली डांडिया जूनियर ग्रुप। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एवं फुगापुर प्रतियोगिता मैं भी विजय प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया
साथ ही समस्त मीडिया के मित्रों को सम्मान देते हुए क्षेत्र में उपस्थित प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया जिसमें मुख्य रूप से कुलदीप साहू एवं गुरदीप सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से समिति के तरफ से विकेश झा, परमजीत कौर, समीर चंद्र, साजू प्रसाद लशेर ,ज्ञानेंद्र प्रसाद मिश्रा, अभिसार पत्रों ,संतोष सिंह ,मोरध्वज भार्गव, सहदेव दास, संजय कुर्रे, आकाश रिद्धि पांडे सिद्धि पांडे अभिषेक पटेल प्रतीक सिंह, विनोद हथेल और राहुल पटेल अन्य सैकड़ो सदस्य अपनी सहभागिता से कार्यक्रम को लगातार सफल बनाते रहे।*
कुसमुंडा से कुलदीप साहू की रिपोर्ट