गेवरा बस्ती चौक में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

गेवरा बस्ती चौक में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

 गेवरा बस्ती चौक में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन


विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम ने किया निःशुल्क उपचार,




भिलाई बाजार - गेवरा बस्ती श्रीराम मेडिकल ने तत्वाधान में गेवरा बस्ती चौक में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में चार विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम में लगभग 160 मारिजों का निशुल्क उपचार किए, जिसमें प्रमुख रूप से डॉ. आर.जी. साहू एमडी, आयुर्वेदिक विशेषज्ञ, डॉ. नीलम सिंह स्त्री एवं प्रस्तुति रोग विशेषज्ञ, डॉ. शैलेंद्र स्कीन एवं चर्म रोग विशेषज्ञ,  डॉ. दिनेश कुमार एमबीबीएस नेत्र रोग विशेषज्ञ सहित  डॉ. वीणा द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच किया गया, शिविर में बवासीर, भगंदर, बात रोग, लकवा, मस्सा, साइटिका, एड़ी दर्द, चर्म रोग, झाई, बालों का झरना, पिंपल, एक्जिमा, रक्त विकार, बच्चेदानी में गांठ होना, गर्भना न ठहरना बार-बार गर्भपात होना, बांझपन , लचक, सूजन, जोड़ों का दर्द, आंखों में जलन, आंख होना, आंसू आना, आंखों का लाल होना आदि बीमारियों का निशुल्क उपचार किया गया, इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर के आयोजन कर्ता श्रीराम मेडिकल स्टेशन के संचालक अमित गुप्ता और अमन गुप्ता का कहना है की आगामी समय में बार-बार इस तरह की निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजन करते रहने की बात कही ताकि लोगों निशुल्क स्वास्थ्य लाभ मिलता रहे इस शिविर में श्री राम मेडिकल स्टोर के संचालक अमित गुप्ता व अमन गुप्ता द्वारा पत्रकारों का सम्मान समारोह का भी आयोजन रखा गया था, जिसमें पत्रकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।


कुसमुंडा से कुलदीप साहू की रिपोर्ट


Post a Comment

Previous Post Next Post