कुचेना मोड से बलगी चौक तक डामरीकरण का कार्य शुरू, पार्षद सुरती कुलदीप के नेतृत्व में लोगों ने किया था आंदोलन

कुचेना मोड से बलगी चौक तक डामरीकरण का कार्य शुरू, पार्षद सुरती कुलदीप के नेतृत्व में लोगों ने किया था आंदोलन

 कुचेना मोड से बलगी चौक तक डामरीकरण का कार्य शुरू, पार्षद सुरती कुलदीप के नेतृत्व में लोगों ने किया था आंदोलन



कोरबा। कोरबा पश्चिम क्षेत्र की जर्जर सड़क सुधार को लेकर पार्षद के नेतृत्व में लोगों ने चक्का जाम किया था। मामले को कलेक्टर ने गंभीरता से लिया। जिसका परिणाम अब नजर आने लगा है।कुचेना मोड से बलगी चौक तक डामरीकरण का कार्य शुरू हो चुका है।

पार्षद सुरती कुलदीप ने बताया कि सर्वमंगला चौक से कुचेना मोड तक फोर लेन रोड निर्माण में विलंब के कारण हमेशा जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। जाम लगने के कारण कुचेना मोड से बलगी चौक तक सड़क की जर्जर हालत में है। खोलार नाला पुल के क्षतिग्रस्त होने और धूल के कारण आम नागरिकों, व्यापारियों और राहगीरों की परेशानी से निजात दिलाने 30 अगस्त को प्रेम नगर में चक्का जाम सुरती कुलदीप के नेतृत्व में आम नागरिकों द्वारा किया गया था। जिला कलेक्टर द्वारा तुरंत हस्तक्षेप करते हुए गड्ढों को भरकर समतलीकरण कराया गया और पानी छिड़काव भी लगातार करवाया जा रहा है। समस्या का स्थाई समाधान के लिए पुनः सुरती कुलदीप द्वारा कलेक्टर से भेंट वार्ता किया था। जिस पर उनके द्वारा संबंधित विभाग पीडब्ल्यूडी, एसईसीएल के अधिकारियों को तत्काल स्थाई हल निकालने का निर्देश दिया गया। जिस पर पीडब्ल्यूडी के अधिकारी व एसईसीएल जीएम कुसमुंडा क्षेत्र ने सर्वे कर आज कुचेना मोड से बलगी चौक तक डामरीकरण का कार्य शुरू किया गया है। पुल का काम भी एसईसीएल द्वारा किया जायेगा। इसकी भी कार्यवाही शुरू हो चुकी है। फोरलेन निर्माण कार्य में तेजी लाया गया है। सुरती कुलदीप ने कलेक्टर का आभार व्यक्त किया है।


कुसमुंडा से कुलदीप साहू की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post