कोयला श्रमिक संघ (सीटू) ने secl के महाप्रबंधक को सौपा ज्ञापन।सड़क जाम से जनता हुई त्रस्त।

कोयला श्रमिक संघ (सीटू) ने secl के महाप्रबंधक को सौपा ज्ञापन।सड़क जाम से जनता हुई त्रस्त।

 कोयला श्रमिक संघ (सीटू) आपका ध्यान कुसमुण्डा क्षेत्र अंतर्गत कोरबा पश्चिम एवं कटघोरा विधानसभा की आम जनता की सबसे बड़ी समस्या की ओर ध्यान आकर्षित कराना चाहते हैं । कुसमुण्डा ईमलीछापर पैट्रोल पंप से सर्वमंगला मंदिर तक प्रतिदिन सड़कों पर ट्रकों के कारण जामा लगा रहता है जिससे कोरबा पश्चिम एवं कटघोरा विधानसभा की आम जनता को कोरबा विधानसभा / कोरबा शहर आने-जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। स्कुल के बच्चे जाम के कारण कई दिनों तक स्कुल नहीं जा पाते, मरीज सही समय पर अस्पताल नहीं पहूंच पा रहे है, अत्यधिक जाम के कारण कोरबा एवं गेवरा रेल्वे स्टेशन तक पहुंचना का दूभर हो गया है तथा इस भारी जाम के कारण आमजनता अपनी पारिवारिक दिनचर्या से भी वंचित हो गए। हैं। कुसमुण्डा खदानों के अन्दर जगह नहीं होने से नो एन्ट्री लगने से ट्रकें सड़क पर खड़ी हो जाती है तब जाम की स्थिति और भी विकराल रूप ले लेती है जिससे आप भलिभांति अवगत हैं ।

   

ट्रैकों के जाम से आम जनता को राहत दिलाने के लिए  मांग 

01. कुसमुण्डा थाने के पास, पूराने लक्ष्मण खदान के पास, बरमपुर के नजदीक, और कुसमुण्डा सर्वमंगला पूर्व डंपिंग के पीस, एसईसीएल की भूमि को समतलीकरण कर ट्रकों को खड़ा करने की व्यवस्था की जाए ।

02. ट्रकों को खड़ा करने साथ ड्राईव्हर (चालक), हैल्पर के लिए शुद्ध पेय जल एवं शौचालयों की व्यवस्था की जाए ।

03. विकास नगर कॉलोनी शिव मंदिर से चर्च मार्ग से जो भारी वाहन जा रही है उस पर तत्काल रोक लगाई जाए व जल छिडकाव के प्रबंध किया जाए । आशा है कि आप कुसमुण्डा क्षेत्र के मुखिया के नाते आम जनता को जाम की इस भिषण समस्या से राहत दिलाने के लिए तत्काल उपरोक्त मांगो पर गंभिरता से पहल करते हुए आवश्यक कार्यवाही करेंगे और अधोहस्ताक्षरी को अवगत भी करायेंगे


कुसमुंडा से कुलदीप साहू की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post