सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसमुंडा मैं आज दिनांक 9 11 2023 दिन गुरुवार को शिशु एवं प्राथमिक विभाग के भैया बहनों द्वारा दीपावली त्यौहार

सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसमुंडा मैं आज दिनांक 9 11 2023 दिन गुरुवार को शिशु एवं प्राथमिक विभाग के भैया बहनों द्वारा दीपावली त्यौहार

 विद्यालय में मनाया गया दीपावली का त्यौहार


सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसमुंडा मैं आज दिनांक 9 11 2023 दिन गुरुवार को शिशु एवं प्राथमिक विभाग के भैया बहनों द्वारा दीपावली त्यौहार के शुभ अवसर पर  रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत की गई।

कक्षा चतुर्थ की बहिन  आराध्या महंत ने मां काली के रूप में, __काली काली निकली अमावस की रात में,  _____नृत्य करते हुए सबके मन को मोह लिया, 


इसी तरह से मां सरस्वती के रूप में कक्षा पंचम की बहिन __नैना देवांगन ,__मां लक्ष्मी के रूप में  तान्या यादव __माता सीता के रूप में __अंकित यादव

इसी तरह राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न का भी दृश्य देखने को मिला __जिसमें राम के रूप में दक्ष यादव,  लक्ष्मण के रूप में प्रीतम सिंह   , भरत के रूप में कृष्णा कैवर्त्य, , शत्रुघ्न के रूप में भैया श्रेयांश कुमार  उपस्थित होकर अपने घर अयोध्या किस तरह पहुंचे इसका दृश्य दिखाया गया , अयोध्या वासी ने दीप जलाकर उनका स्वागत किया ,






यह त्यौहार क्यों मनाते हैं इसे बौद्धिक से भैया बहन कम ग्रहण करेंगे लेकिन एक लघु नाटक के रूप में दृश्य दिखाते हुए प्रस्तुत कराया गया जो भैया बहनों के लिए बहुत ही आकर्षण का दृश्य बना,

सुसज्जित भैया बहनों को प्रभारी प्राचार्य एवं समिति के सदस्य द्वारा पुरस्कार भी प्रदान किया गया, समस्त आचार्य परिवार द्वारा यह कार्यक्रम सफल रहा।


कुसमुंडा से कुलदीप साहू की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post