पहले दिन 37 वीं राष्ट्रीय खेल, गोवा में कोरबा को टीम इवेंट में 2 काँस्य पदक* । कलरिपयतु खेल को पहली बार राष्ट्रीय खेल में शामिल किया गया है

पहले दिन 37 वीं राष्ट्रीय खेल, गोवा में कोरबा को टीम इवेंट में 2 काँस्य पदक* । कलरिपयतु खेल को पहली बार राष्ट्रीय खेल में शामिल किया गया है


*पहले दिन 37 वीं राष्ट्रीय खेल, गोवा में कोरबा को टीम इवेंट में 2 काँस्य पदक*

*छत्तीसगढ़ को 3 काँस्य पदक प्राप्त हुआ है*

*छत्तीसगढ़ से 22 सदस्यों का टीम कर रहा प्रतिभाग*

*कलरिपयतु खेल को पहली बार राष्ट्रीय खेल में शामिल किया गया है।*



*37 वीं राष्ट्रीय खेल का आयोजन 26 अक्टूबर से 9 नवम्बर 2023 तक आयोजित किया जा रहा है जिसमे कलरिपयतु खेल का आयोजन 7 से 8 नवम्बर 2023 तक कैम्पल ग्राउंड, पणजी, गोवा में प्रारम्भ हो चुका हैं एवं उसी के साथ ही छत्तीसगढ़ टीम ने 3 काँस्य पदक प्राप्त कर छत्तीसगढ़ मैडल टैली को आगे बढ़ाया है। जिसमे  पीयूष विश्वकर्मा एवं हर्ष वैष्णव तथा मिशा एवं रिशा नैन ने टीम डंडा फाइट में छत्तीसगढ़ को काँस्य पदक दिलाया है। वही रायपुर के हंसा साहू एवं दिव्या अग्रवाल ने तलवार और तलवार में काँस्य पदक प्राप्त किया। इस तरह छत्तीसगढ़ कलरिपयतु टीम को पहले दिन 3 काँस्य पदक प्राप्त हुआ* 

*कमलेश देवांगन टीम कोच एवं महासचिव छत्तीसगढ़ कलरिपयतु संघ ने बताया कि 8 नवम्बर को होने वाली अन्य प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ को और भी मैडल लगने की संभावना है जो छत्तीसगढ़ राज्य की मैडल टैली को आगे बढ़ाने में सहायता करेगा।*

*मैडल सेरेमनी के उपरांत छत्तीसगढ़ में चीफ डे मिशन मोहन जी, समीर खान जी, ओलम्पिक संघ से उपस्थित प्रतिनिधि राम प्रताप गुप्ता जी, कोरबा ओलम्पिक संघ सचिव सुरेश क्रिस्टोफर, जितेंद्र तिवारी सचिव जांजगीर ओलम्पिक संघ छत्तीसगढ़ कलरिपयतु संघ के अध्यक्ष लखन कुमार साहू, महिला कोच हरबंश कौर ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कल के प्रतियोगिता हेतु शुभकामनाएं दी है।*

कुसमुंडा से कुलदीप साहू की रिपोर्ट

विज्ञापन वीडियो - मानसरोवर ( आपकी अपनी दुकान) पंडरी , रायपुर




Post a Comment

Previous Post Next Post