कोरबा जिले के श्रमिक संगठन वामपंथी दलों के समर्थन में प्रचार में उतरे* ऐक्टू से

कोरबा जिले के श्रमिक संगठन वामपंथी दलों के समर्थन में प्रचार में उतरे* ऐक्टू से

 *कोरबा जिले के श्रमिक संगठन वामपंथी दलों के समर्थन में प्रचार में उतरे* 

ऐक्टू से संबद्ध बालको सहित जिले के यूनियन अल्युमिनियम कामगार संघ, आईसीडीएस वर्कर्स यूनियन, सफ़ाई कामगार यूनियन तथा राजमिस्त्री मजदूर रेजा कुली एकता यूनियन ने कोरबा जिला के कोरबा विधान सभा और कटघोरा विधानसभा से वामपंथी पार्टियों के प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करने उतर गए हैं।

आज एक जारी संयुक्त बयान में ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ़ ट्रेड यूनियंस (ऐक्टू) के छत्तीसगढ़ कार्यवाहक अध्यक्ष बीएल नेताम एवं राजमिस्त्री मजदूर रेजा कुली एकता यूनियन के राज्य कार्यकारी अध्यक्ष सुख रंजन नंदी ने उक्त जानकारी दी।




श्रमिक नेताओं ने कहा है कि आज देश व मजदूरों के सामने भाजपा जैसे एक घोर सांप्रदायिक, तानाशाही पार्टी सबसे बडी चुनौती बनी हुई है। जो देश की धर्मनिरपेक्षता, लोकतांत्रिक मूल्यों पर ही हमला कर रही है।उन्होंने कहा कि भाजपा देश की सभी सार्वजनिक उद्यमो को निजी हाथों में सौंपकर देश की आर्थिक संप्रभुता को ही खत्म कर देना चाहती है।



सिर्फ इतना ही नही यह पार्टी मजदूरों के सभी कानूनी अधिकारों को छीन लेने पर आमादा है और मजदूरों को मालिकों के गुलाम बना देना चाहती है।भाजपा की इन नीतियों के खिलाफ वामपंथी पार्टियां ही आज संघर्षरत हैं। सांप्रदायिकता के खिलाफ वामपंथी पार्टियां पुरजोर विरोध करती आ रही हैं और भाजपा की निजीकरण की मुहिम और श्रम कानूनों को खत्म करने की प्रयास पर रोक लगाने में आंदोलनरत हैं।



ऐसी स्थिति में वामपंथी पार्टियों को मतदान कर श्रमिक वर्ग को एक राजनैतिक शक्ति के रूप में सामने आने की दरकार है।


कुसमुंडा से कुलदीप साहू की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post