सड़क हादसा : इंडस्ट्रियल एरिया कोरबा में दयाननद पब्लिक स्कूल के पास एक तेज़ रफ़्तार स्कोर्पियो दीवार से टकराई

सड़क हादसा : इंडस्ट्रियल एरिया कोरबा में दयाननद पब्लिक स्कूल के पास एक तेज़ रफ़्तार स्कोर्पियो दीवार से टकराई

 आज तड़के 5 बजे के करीब इंडस्ट्रियल एरिया कोरबा में दयाननद पब्लिक स्कूल के पास एक तेज़ रफ़्तार स्कोर्पियो रोड के विपरीत दिशा से आते है दीवार में जा घुसी , टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी के दोनों ऐरबेग भी खुल गए, हादसे के कारणों का पता नही चल पाया है, कसी के हताहत होने की जानकारी फिलहाल नही मिली है 


 पूरी रिपोर्ट वीडियो में देखे



Post a Comment

Previous Post Next Post