बांकी मोगरा थाना प्रभारी ने संभाला प्रभार, प्रेस क्लब बांकी मोगरा के सदस्यों ने की मुलाकात।

बांकी मोगरा थाना प्रभारी ने संभाला प्रभार, प्रेस क्लब बांकी मोगरा के सदस्यों ने की मुलाकात।

 बांकी मोंगरा के नए थाना प्रभारी ने संभाला अपना कार्यभार प्रेस क्लब बांकी मोंगरा टीम ने किया स्वागत जाने क्या कहा नए प्रभारी ने।




कोरबा जिले के बाकी मोगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आज नए थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी जी द्वारा बाकी मोगरा थाना का पदभार ग्रहण कर लिया है प्रेस क्लब बाकी मोगरा की टीम द्वारा आज उनसे भेंट मुलाकात कर क्षेत्र की समस्या के संबंध में ध्यान आकर्षित करवाया साथ ही थाना प्रभारी महोदय से भेंट मुलाकात करते हुए श्री तिवारी जी द्वारा अपने बारे बताया गया कि मेरा घर रायगढ़ जिले के धर्मजयगढ़ में है और मेरी शिक्षा दीक्षा भी धर्मजयगढ़ में ही हुई है मैं 2013 में सब इंस्पेक्टर के पद पर चयनित हुआ और छत्तीसगढ़ के ही अन्य जिलों मे जैसे अंबिकापुर, रायगढ़ ,पेंड्रा ,बस्तर जैसे नक्सली क्षेत्र प्रभावित जगह पर कार्य करते हुए पेंड्रा जिले से मेरा स्थानांतरण होते हुए कोरबा जिला में हुआ है और कोरबा जिले के बांकी मोंगरा थाना में मेरा पहला प्रभार थाना बाकी मोगरा है भेंट मुलाकात में उन्होंने बताया कि मैं साइबर सेल, क्राइम ब्रांच और एंटी करप्शन ब्यूरो जैसे बड़ी जिम्मेदारियां को संभाला है और क्षेत्र की जनता से अपील की है कि वह बिना किसी डर भए के अपने समस्याओं को उनके पास लेकर आए वह सभी का निराकरण करेंगे और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में अहम भूमिका निभाएंगे। प्रेस क्लब बाकी मोगरा टीम द्वारा स्वागत कार्यक्रम में बाकी मोगरा प्रेस क्लब के संरक्षक अकबर अंसारी, मकसूद कुरैशी बाकी मोगरा प्रेस क्लब के अध्यक्ष महेंद्र सिंह सचिव निशान झा कोषाध्यक्ष मंतराम चंद्रा  सदस्य दिवाकर नाहक,राजू सैनी, रामचरण साहू,अश्वनी मिश्रा,बबलू डहरिया जी उपस्थित थे।

रिपोर्टर-विनोद साहू बाँकी मोंगरा।

Post a Comment

Previous Post Next Post