*शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला परिसर अरदा में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन, कुल 43 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान ।*
रक्तदान जीवनदान का संदेश देते हुए कटघोरा विकासखण्ड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला परिसर ग्राम अरदा में रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया था । जिसमें कुल 43 रक्तदाताओं ने मिलकर रक्तदान किया इस रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले में 41 पुरुष , 2 महिला शामिल थे । आपको बता दें कि राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत 7 दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें अनेकों कार्यक्रम शामिल हैं जैसे , नशा से संबंधित , श्रमदान , रक्तदान आदि । यहां कार्यक्रम को शासकीय मुकुटधर पाण्डेय महाविद्यालय कटघोरा के तत्वावधान में किया जा रहा है ।
महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि इस शिविर में समापन के लिए क्षेत्र के विधायक प्रेमचंद पटेल शामिल होंगे । रक्तदान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत अरदा के संरपच श्रवण कुमार तंवर भी शामिल हुए । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से संरपच श्रवण कुमार तंवर , राष्ट्रीय सेवा योजना कटघोरा कालेज , हंसवाहनी फाउंडेशन का योगदान रहा है । रक्तदान शिविर के दौरान रक्तदाताओं के लिए गिफ्ट के तौर पे हेलमेट व हेडफोन दिया गया ।
रिपोर्टर-विनोद साहू, बाँकी मोंगरा।