एसडीओ, रेंजर पर कड़ी कार्यवाही की मांग, नही तो प्रदर्शन की चेतावनी-तुषार ठाकुर

एसडीओ, रेंजर पर कड़ी कार्यवाही की मांग, नही तो प्रदर्शन की चेतावनी-तुषार ठाकुर

 एसडीओ, रेंजर पर कड़ी कार्यवाही की मांग, नही तो प्रदर्शन की चेतावनी-तुसार ठाकुर

मामला अंतागढ़ परिक्षेत्र में 60 वृक्षों की अवैध कटाई

भानुप्रतापपुर। अंतागढ़ परिक्षेत्र में कूप कटिंग के नाम से एसडीओ शिवेन्द्र भगत एवं रेंजर सालिक राम यादव के द्वारा 60 नग साल वृक्ष की अवैध कटिंग कर दी है। मामले को लेकर मंगलवार को  युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव तुसार ठाकुर ने सीसीएफ कांकेर से मुलाकात करते हुए ज्ञापन सौंपा, इस दौरान कांकेर NSUI जिला अध्यक्ष सुमित राय , NSUI विधानसभा अध्यक्ष तरास सिन्हा युवा नेता राधे साहू, छात्र नेता सुकियान मेनन मौजूद थे,विभाग बड़े अधिकारी को बचाते हुए छोटे कर्मचारी पर आरोप लगाकर कार्यवाही किया जाना न्यायसंगत नही है। यदि  5 दिन के भीतर संबंधितो को हटाने एवं कड़ी कार्यवाही नही किये जाने से सीसीएफ कार्यालय के सामने वनमंत्री केदार कश्यप का पुतला दहन कर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है। 


बता दे कि कटाई के दौरान विदोहन योजना का पालन नहीं किया गया व प्राथमिक तौर पर एस.डी.ओ. शिवेंद्र भगत एवं परिक्षेत्र अधिकारी अंतागढ़ सालिक राम यादव के द्वारा कूप मार्किंग का सत्यापन एवं निरीक्षण नहीं किया गया जिसके कारण कूप कटाई के दौरान सम्पूर्ण 60 से भी ज्यादा वृक्षों की कटाई कर दी गई एवं क्षेत्र को पूर्णतः वृक्ष मुक्त कर दिया गया।

रेंजर के द्वारा कूप क्षेत्र का निरीक्षण नहीं किया गया है,

रेंजर के द्वारा बिना क्षेत्र का निरीक्षण करे ही कूप का प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया,रेंजर के द्वारा एक बार भी कूप कटाई के समय पहुंच कर दिशा निर्देश नहीं दिया गया,

पूर्व वन मण्डल मानुप्रतापपुर अंतर्गत अंतागढ़

कटाई के नाम पर काष्ट कूप SCI/IV कलेपरस कक्ष क्रमांक पी.एफ. 958 में 60 नग साल वृक्ष व अन्य प्रजातियों की क्लियर फैलिंग की गई व किसी भी वृक्ष में मार्किंग हेमर नहीं लगाया

गया। यह कटाई पूर्णतः अवैध है, जिसका विरोध कांग्रेस पार्टी करते हुए 05 दिवस के अंदर अगर रेंजर एस.डी.ओ को हटाते हुए कार्यवाही नहीं की गई तो पार्टी के द्वारा वन मंत्री का पूतला दहन करते हुए धरना प्रदर्शन सीसीएफ कार्यालय के समक्ष किया

जाएगा। जिसकी जवाबदारी आपकी स्वयं की होगी।

उन्होंने बताया कि अंतागढ़ परिक्षेत्र के कलेपरस SCI/IV कूप में विदोहन योजना के विपरीत जाकर एस.डी.ओ अंतागढ़ एवं परिक्षेत्र अधिकारी अंतागढ़ के द्वारा 60 नग साल वृक्ष व अन्य प्रजाती के वृक्षों को बिना मार्किंग हेमर के अधिकारियों के द्वारा कटाई कटवा दिया

गया। कटाई के दौरान विदोहन योजना का किसी भी अधिकारी ने पालन नहीं किया व प्राथमिक तौर पे एस.डी.ओ. एवं परिक्षेत्र अधिकारी अंतागढ़

के द्वारा बिना निरीक्षण करे ही प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया। कटाई के आज दिनांक तक डी.एफ.ओ. भानुप्रतापपुर के द्वारा अवैध कटाई के संबंध

में न ही निरीक्षण किया गया न ही कार्यवाही की गई। जांच के नाम पर अधिकारी के द्वारा एक अधिनस्त कर्मचारी बिटगॉर्ड को बिना मौका निरीक्षण

करे ही सस्पेंड कर दिया गया और मामले को दबाने में लगे हैं। क्षेत्र को पूर्णतः वृक्ष से मुक्त कर दिया गया है।

1.

डेन मार्किंग नहीं किया गया है,

5. एस.डी.ओ. अंतागढ़ के द्वारा कूप क्षेत्र का निरीक्षण नहीं किया गया,

6. एस. डी. ओ. अंतागढ़ के द्वारा बिना क्षेत्र का निरीक्षण किये ही प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया,

7. कूप कटिंग के दौरान एस.डी.ओं के द्वारा एक बार भी निरीक्षण नहीं किया गया,

8.

गणना उपरांत मार्किंग हेमर का प्रयोग नहीं किया गया,

9. डिप्टी रेंजर के द्वारा कटाई के बाद वन अपराध (पीवार) जारी कर दिया गया,

• 16.01.2024

10. कटाई हुए वृक्षों को पासिंग हेमर लगाकर क्षेत्र से डीपो में भेजा गया,अतः महोदय से निवेदन है कि अधिकारी और कर्मचारी अपने गलती को छुपाने के लिए दूसरी गलती करते आ रहे हैं ऐसे अधिकारियों को तत्काल हटाकर इनके विरूद्ध तत्काल 05 दिवस के भीतर कार्यवाही की जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post