|
कॉस्मिक, डमरू, जिगजैग जैसे टाइल्स का किया जा रहा है उत्पादन |
भिलाई इस्पात संयंत्र ने वेस्ट मैनेजमेंट प्रबंधन का एक नया तरीका खोज निकाला है। अब यहां अपशिष्ट से पेवर ब्लॉक ग्रीन टाइल्स बनाया जाएगा। बीओएफ स्लैग से पेवर ब्लॉक बनाने के लिए बीएसपी के प्रभारी निदेशक अनिर्बान दासगुप्ता ने नए प्लांट का उद्घाटन किया। बीएसपी ने ये नया पहल हरित पर्यावरण, 100% ठोस वेस्ट के फिर से उपयोग और कार्बन डाई ऑक्साइड उत्सर्जन कम करने के उद्देश्य से शुरू की गई एक ईंधन रहित प्रक्रिया है।
|
ग्रीन टाइल्स प्लांट का उदघाटन करने पहुचे बीएसपी के प्रभारी निदेशक
|
प्रभारी निदेशक दासगुप्ता ने कहा कि बीओएफ स्लैग का निपटान करना बीएसपी के लिए बड़ी चुनौती थी। अभी तक इसका सही हल नहीं निकल पाया था। अब पेवर ब्लॉक बनाने के प्लांट से इसका हल निकल पाया है। इससे वेस्ट का सही प्रबंधन होने के साथ ही पेवर ब्लॉक से शहर का सौंदर्यीकरण हो पाएगा। इन ब्लॉक को पार्किंग, गार्डन और टाउनशिप की सड़क के किनारे लगाया जा सकेगा। ग्रीन टाइल्स प्लांट के लगने से दो उद्देश्य पूरे होंगे। पहला यह बीओएफ स्लैग के निपटारे में सहायता करेगा और दूसरा प्लांट और टाउनशिप के सौंदर्यीकरण के साथ राजस्व उत्पन्न में भी मदद करेगा।हर दिन होगा 1000 टाइल्स का उत्पादन दासगुप्ता ने बताया कि प्लांट से हर दिन 1000 टाइल्स के उत्पादन का लक्ष्य रखा है। आगे चलकर इसे मांग के अनुसार बढ़ाया जाएगा। बीएसपी के ग्रीन टाइल्स प्लांट में बने पेवर ब्लॉक वर्तमान में बाजार में उपलब्ध ब्लॉक से काफी सस्ते और बेहतर हैं। इससे लोगों में इसकी डिमांड अधिक होगी और इससे राजस्व भी आएगा।
|
भिलाई स्टील प्लांट की तस्वीर
|
हर दिन होगा 1000 टाइल्स का उत्पादन दासगुप्ता ने बताया कि प्लांट से हर दिन 1000 टाइल्स के उत्पादन का लक्ष्य रखा है। आगे चलकर इसे मांग के अनुसार बढ़ाया जाएगा। बीएसपी के ग्रीन टाइल्स प्लांट में बने पेवर ब्लॉक वर्तमान में बाजार में उपलब्ध ब्लॉक से काफी सस्ते और बेहतर हैं। इससे लोगों में इसकी डिमांड अधिक होगी और इससे राजस्व भी आएगा।
जुगाड़ टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा बीएसपी भिलाई स्टील प्लांट ने देश ही नहीं विश्व में भी स्टील उत्पादन में नया कीर्तिमान हासिल किए हैं, लेकिन अब ये जुगाड़ टेक्नोलॉजी में अपना नाम बढ़ा रहा है। बीएसपी अब स्टील उत्पादन के साथ-साथ 'जुगाड़ टेक्नोलोजी' (वेस्ट मैनेजमेंट का सदुपयोग) में काफी बेहतर कर रहा है। इसके लिए उन्होंने अन्य विभागों को भी प्रयासरत रहने के लिए प्रोत्साहित किया है। इन जगहों पर उपयोग होगा बीएसपी का पेवर ब्लॉक बीएसपी से मिली जानकारी के मुताबिक उनके ग्रीन टाइल्स प्लांट में निर्मित पेवर ब्लॉक में IS 15658: 2006 के अनुसार M-40, 40 N/mm 2 की कंप्रेसिव स्ट्रेंथ है। इसके चलते यहां बने पेवर ब्लॉक का उपयोग पैदल यात्री प्लाजा, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स रैंप, कार पार्क, कार्यालय ड्राइव-वे, आवास कॉलोनी, कार्यालय परिसर, कम मात्रा में यातायात वाली ग्रामीण सड़कों, फार्म हाउस, समुद्र तट स्थलों, पर्यटक रिसॉर्ट्स स्थानीय प्राधिकरण फुटपाथ, आवासीय सड़कों में किया जा सकता है।