कोरबा : दर्री ब्रिज के पास ट्रेलर से टकराई कर , 3 युवकों की मौत...डी. डी. एम रोड के थे रहने वाले

कोरबा : दर्री ब्रिज के पास ट्रेलर से टकराई कर , 3 युवकों की मौत...डी. डी. एम रोड के थे रहने वाले

दुर्घटना में  पूरी तरह छतिग्रस्त कार

 कोरबा : हादसों का शहर बनता जा रहा है कोरबा, आये दिन होते जा रहे है भीषण हादसे।

आए दिन दुर्घटनाओं के कारण सुर्खियों में रहता है. बीती अर्धरात्रि को भी दर्री के समीप भवानी मंदिर के पास कार और हाईवा की टक्कर में कार सवार तीन युवकों की मौत हो गई. नवनिर्मित पुल के ऊपर हुई दुर्घटना का कारण कार का पहले पुल पर बैठे मवेशी से टकराने को बताया जा रहा है. अनियंत्रित कार सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई. इस भीषण टक्कर में यश गोयल पिता मनोज गोयल उम्र 28 वर्ष निवासी एसएस ग्रीन कोरबा, दीपक सिंह पिता सदानंद सिंह 22 वर्ष निवासी राता खार, रुपेश गोयल पिता श्याम गोयल 28 वर्ष निवासी डीडीएम रोड कोरबा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस भीषण दुर्घटना में मौत को प्राप्त हो गए सभी युवक व्यापारी परिवार से ताल्लुक रखते थे. यह खबर जैसे ही आम हुई कोरबा में शोक की लहर दौड़ गई है।

सब से ज्यादा हादसे सड़क पर मवेशियों के बैठने के कारण ओर दूसरा स्ट्रीट लाइट का न होना देखा जा रहा है।
निगम व सरकार कब इस ओर ध्यान देगा देखने का विषय ये है

Post a Comment

Previous Post Next Post