चुनाव से पहले का एक पोस्टर भी सामने आया है (फ़ाइल फ़ोटो) |
छत्तीसगढ़ में फिर से अनियमित और दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। 14 जुलाई को ये कर्मचारी मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने वाले है। इसके साथ ही फेडरेशन ने एक पोस्टर भी साझा किया है, जिसमें कांग्रेस द्वारा अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने की बात कही गई है.
छत्तीसगढ़ अनियमित कर्मचारी मोर्चा के प्रांतीय संयोजक गोपाल प्रसाद साहू ने कहा कि प्रदेश में कार्यरत अनियमित कर्मचारियों संविदा, दैनिक वेतन भोगी, कलेक्टर दर, श्रमायुक्त दर पर कार्यरत श्रमिक, प्लेसमेंट, मानदेय, अशंकालिक, जाबदर, ठेका कर्मचारी अपने नियमितीकरण सहित 4 सूत्रीय मांगों को लेकर "छत्तीसगढ़ अनियमित कर्मचारी मोर्चा एवं छत्तीसगढ़ दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी फेडरेशन" के संयुक्त तत्वावधान में 14 जुलाई 23 को धरना-प्रदर्शन एवं मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे। कांग्रेस सरकार अनियमित आन्दोलन को कुचलने अलोकतांत्रिक रास्ता अपना रही है, ऐसे प्रयासों का हम कड़ी निंदा करते है।
छत्तीसगढ़ में फिर से अनियमित और दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। 14 जुलाई को ये कर्मचारी मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने वाले है। इसके साथ ही फेडरेशन ने एक पोस्टर भी साझा किया है, जिसमें कांग्रेस द्वारा अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने की बात कही गई ।