प्रातः 05ः00 बजे अलग - अलग स्थानों में रायपुर पुलिस की 100 सदस्यीय पुलिस टीम की ताबड़तोड़ छापेमार कार्यवाही! छापेमार कार्यवाही के दौरान कुल 112 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया! बदमाश, निगरानी बदमाश, संदिग्ध व्यक्ति, असमाजिक तत्वों, सहित अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध छापेमार कार्यवाही की गई!
छापेमार/चेकिंग के दौरान कुल 07 आरोपियों से चाकू जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध संबंधित थानों में आर्म्स एक्ट के 07 प्रकरण, कुल 04 आरोपियों सेे अवैध रूप से रखे शराब जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध संबंधित थानों में आबकारी एक्ट के 04 प्रकरण, कुल 03 आरोपियों सेे गांजा जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध संबंधित थानों में नारकोटिक्स एक्ट के 02 प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई। इसी प्रकार गुण्डा बदमाश, निगरानी बदमाश सहित अपराधिक तत्व जो लगातार अपराधों में संलिप्त रहते है, ऐसे लगभग 68 अपराधियों के विरूद्ध अलग- अलग थानों में प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् कार्यवाही करने के साथ ही 20 गिरफ्तारी वारंट, 09 स्थाई वारंट तामिल करते हुए धारा 327 भादवि. के फरार 01 आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया।
विज्ञापन वीडियो - धनंजय टेंट हाउस एंड लाइट डेकोरेशन