कलेक्टर को ज्ञापन देने जाते आम आदमी पार्टी के कोरबा जिला कोषाध्यक्ष आनंद सिंह |
आम आदमी पार्टी ने सौंपा #कलेक्टर को ज्ञापन#korbanews #online
आज आम आदमी पार्टी कोरबा जिला कोषाध्यक्ष आनंद सिंह द्वारा कोरबा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें स्कूलों में मोबाइल द्वारा बच्चो को होमवर्क तथा अन्य गतिविधियों को बंद करने के लिए आग्रह किया गया ।
कोरोना काल से स्कूल द्वारा बच्चो को ऑनलाइन क्लासेस चलाये जा रहे थे और घर पर ही होमवर्क भेजे जा रहे थे।लेकिन अब भी ये किया जा रहा है और छोटे बच्चो के सेहत पर असर पड़ रहा है, ओर आंखों में प्रभाव भी पड़ रहा है जिस से उनको भविष्य खतरे में है।बच्चे मोबाइल पर ज्यादा समय बिताने लगे है जिस से उनके दिमाग पर भी असर पड़ रहा है और वो घरो से दूर होते जा रहे है इन सब चीज़ों को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा की बंद हो ये सब ।
अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन |
आज के समय मे छोटे बच्चे मोबाइल की लत लगाए हुए है जिस से वो दिन रात सिर्फ मोबाइल पर ही रहते है जिस से उनकी आंखों पर बुरा असर पड़ रहा है बच्चे काम उम्र में ही चश्मा लगाने पर मजबूर हो रहे है उनकी इस आदतों से। नेत्र विशेषज्ञ से हुई चर्चा में भी ये बातें सामने आई है कि बच्चो को ज्यादा देर तक मोबाइल के सामने अंख गड़ाने से उनकी आंखों की रोशनी ओर रेटिना पर भी असर पड़ता है।पेरेंट्स भी बच्चो की जिद पूरा करते है ताकि उन्हें पढ़ना न पड़े ये सब की वजह से बच्चे घरो से और माँ बाप से भी दूर होते जा रहे है और बच्चे क्या देख रहे है या नही इनपर भी घरवालो का ध्यान नही रहता और वो गलत चीज़े और संगत में पड़ जाते है।