टमाटर बाँटते वार्ड पार्षद हरदीप होरा |
*जानता महंगाई से त्रस्त मोदी जी सभा करने में मस्त
देश मे महगांई असमान छू रही है मध्यम वर्गी और गरीब तपका इससे खासे परेशान है भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का भी आगमन हो रहा है बढ़ती महगांई में इस वक्त टमाटर के दाम आसमान छू रहे है इसका विरोध पर राजधानी रायपुर के पार्षद हरदीप सिंह (बंटी होरा) अपने वार्ड वासियों को लगभग 200 परिवार को घर घर जाकर मुफ्त टमाटर वितरण किया है।
प्रदेश के इकलौते पार्षद जिन्होंने महगांई पर रायपुर आगमन होने पर प्रधानमंत्री को घेरा है पार्षद बंटी होरा का कहना है कि प्रधानसेवक ने देशवासियों को अपने जुमले में रखा है इनके मेनिफेस्टो में महगांई कम करने का वादा किया था जो आज तारिक तक पूरा नही किया आज के समय मे आम जन महगांई से परेशान है इस बार उनकी जेब मे टमाटर के जरिये सेंध लगाया जा रहा है प्रधानसेवक रायपुर आ रहे है मेरा उनसे अनुरोध है वे छत्तीसगढ़ आ रहे है। टमाटर के दाम कम कराएं फिर छत्तीसगढ़ आये...पार्षद बंटी होरा ने प्रधानमंत्री का ध्यान महगांई आकर्षित करने की पूर्णतः कोशशि की केंद्र सरकार लगभग हर खाद्य पदार्थ की क़ीमते बढ़ते जा रही है जिसका खामियाजा देश व प्रदेश की जनता को भोगना पड़ रहा है,पार्षद व जोन अध्यक्ष बंटी होरा ने बैनर ताकती के साथ यह संदेश लिखा है कि
*मोदी जी वापस जाओ,टमाटर का दाम कम कराओ,फिर छत्तीसगढ़ आओ*
इस विरोध प्रदर्शन से बंटी होरा को जनता का भी समर्थन मिल रहा है....