छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के प्रदर्शन के चौथे दिन समर्थन देने पहुचे पूर्व महापौर जोगेश लंबा

छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के प्रदर्शन के चौथे दिन समर्थन देने पहुचे पूर्व महापौर जोगेश लंबा


     धरना स्थल पर प्रदर्शन करते  संविदा कर्मचारी

03 जुलाई  से शासन के विभिन्न विभागों में कार्यरत संविदा कर्मियों द्वारा अपने नियमितीकरण की एक सूत्रीय मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जा रहा है। हड़ताल के  4थे दिन हड़ताल स्थल तानसेन चौक, कोरबा पहुंचकर नगर निगम कोरबा के पूर्व महापौर व प्रदेश भाजपा कार्यसमिति के सदस्य मा. श्री जोगेश लाम्बा ने अपना नैतिक समर्थन देते हुए कहा कि संविदा संघ अपनी जायज मांगो को लेकर समय- समय पर सरकार को उनके द्वारा किये गए वायदों व घोषणा पत्र में शामिल नियमितीकरण को याद दिला रहे हैं लेकिन ये सरकार कुम्भकर्णी नींद में सोई हुई है, कोरोना काल मे स्वास्थ्य विभाग के अलावा अन्य विभागों में कार्यरत संविदा कर्मियों ने अपनी व परिवार की जान को जोखिम में डालकर लोगो की सेवा किये।

धरना स्थल पर अपना समर्थन देने पहुचे पूर्व महापौर 





संविदा कर्मियों का उम्र भी अब भर्ती प्रकिया में निर्धारित आयु सीमा से भी अधिक हो गया है क्योंकि संविदा कर्मी पिछले 20-25 वर्षो से भी अधिक समय से अपनी सेवायें दे रहे हैं। पंचायत सचिव संघ के जिलाध्यक्ष धरम भारद्वाज ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरकार को संविदा कर्मियों की नियमितीकरण की एक सूत्रीय जायज मांग को पूरी करनी चाहिए।

 पूर्व पार्षद लक्ष्मण श्रीवास व कोसाबाड़ी भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री अजय जी ने भी अपना उद्बोधन दिया।संविदा कर्मचारियो में आज के कैबिनेट बैठक से काफी उम्मीदें थी परंतु सरकार ने आज भी उन्हें निराश किया जिससे कर्मचारी उग्र आंदोलन की तैयारी में जुट गए है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से संविदा संघ के अध्यक्ष मित्रेश शर्मा, जिला संयोजक संजू जायसवाल, सावन बरेठ, अर्चना सिंह, अंजू लता रात्रे, समृद्धि रॉय, टिकेश्वर तिवारी, विनोद राज, दीप सरकार, दीप्ति सिंह, स्वाति रॉय, ईश्वर सिंह कंवर, मुकेश क्षत्रिय, कुश कुमार देवांगन, संजय चौहान, विजय साहू, राकेश मिरी, शालिनी कंवर, मनमोहन चंद्रा, सहित सैकड़ों की संख्या में संविदा कर्मी उपस्थित थे।



सभा को संबोधित करते जोगेश लंबा

Post a Comment

Previous Post Next Post