आम आदमी पार्टी जिला कोरबा द्वारा बदलाव पद यात्रा निकल गया सुनालिया पुल से होकर सीतामणी में ये यात्रा समाप्त हुई, जिसमें भारी संख्या में आम जनता का समर्थन मिला। इस यात्रा का सफल आयोजन प्रदेश सचिव विशाल केलकर ने किया।
पत्रकारों से चर्चा करते प्रदेश सचिव विशाल केलकर |
इस विषय पर प्रदेश सचिव विशाल केलकर ने बताया कि छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस की सरकार से त्रस्त हो चुकी है, सरकार ने अपने साढ़े 4 साल के कार्यकाल में जनता से किये कई वायदे अभी तक पूरे नही किये, जिसमे बिजली, सड़क, शिक्षा, महिला सुरक्षा रोजगार, कर्मचारियों के हक में कोई ठोस कदम ऐसे अनेक मुद्दे है जिस से जनता त्रस्त हो चुकी है और अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रही है,
इस बार जनता ने मन बना लिया है कि वक़्त है बदलाव का और इस बार जनता अरविंद केजरीवाल के दिल्ली और पंजाब मॉडल को छत्तीसगढ़ में भी देखना चाहेगी।इस पद यात्रा में प्रमुख रूप से प्रदेश सचिव विशाल केलकर, कोरबा जिला कोषाध्यक्ष आनंद सिंह और समस्त पदाधिकारी एवं भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे