रायपुर के जाने माने एवं सक्रिय वार्ड 28 के पार्षद व जोन 2 के अध्यक्ष हरदीप सिंह (बूंटी होरा) द्वारा कल दिनांक 23-7-23 को देवेंद्र नगर थाने के समीप जरूरत मंद महिला एवं पुरुषो बरसात को देखते हुए, उनकी समस्याओं को जानते हुए, छाता व रैनकोट निशुल्क वितरित किया जाएगा, इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश काँग्रेस के नव नियुक्ति प्रदेश अध्यक्ष दीपके बैज जी उपस्थित होंगे और वो भी इस मुहिम में शामिल होंगे, लोगो को छाता व रैनकोट वितरित करेंगे।
सज गयी मोहब्बत की दुकान |
छाता वितरण के लिए मंगाया गया है। |
हरदीप होरा का कहना है कि अभी के समय मे नफरत के बाजार में राहुल गांधी जी जैसे लोगो को प्यार बाटने निकले है , उसी प्रकार हमे भी अपने क्षेत्र के लोगो की समस्याओं का समाधान, उनकी जरूरते , ओर उनकी तकलीफों को दूर करना है जिस से हम भी लोगो तक प्यार और विश्वास का पैगाम बाँटते चलेंगे।
आपको बात दे कि हरदीप सिंह काफी सक्रिय रहते है आने वार्ड में और लोगो की समस्याओं का त्वरित समाधान निकालते है,यही कारण है कि वार्ड वासी काफी पसन्द करते है उन्हें ओर उनकी कार्यशैली को।