पीसीसी चीफ का स्वागत करते पार्षद हरदीप सिंह |
*मोहब्बत की दुकान में निःशुल्क रैनकोर्ट व छाता वितरित किया गया*
कांग्रेस के नेता राहुल गांधी से प्रेरणा लेते हुए मोहब्बत की दुकान का कार्यक्रम आयोजित हुआ कांग्रेस पार्टी के कर्मठ नेता शहीद हेमूकल्याणी वार्ड के पार्षद व जोन 2 अध्यक्ष हरदीप सिंह के न्रेतृत्व में देवेंद्र नगर में मोहब्बत की दुकान का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे जोन 2 के अंतर्गत आने वाले सभी वार्ड वासियो कामकाजी महिला एवं पुरुषो को निःशुल्क छाता व रैनकोर्ड वितरित किया गया ।
रैनकोट वितरित करते पार्षद, हरदीप सिंह(बंटी होरा) |
इस शुभ अवसर पर छत्तीगसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व सांसद दीपक बैज भी उपास्थि रहे उनके हाथो इस कार्यक्रम का आगाज किया गया दीपक बैज ने पार्षद बंटी होरा के इस काम की खूब सराहना की उन्होंने अपने उद्बोधान कहा की कांग्रेस नेता राहुल गाँधी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संदेश को बंटी होरा ने आगे बढ़ाते हुए प्रदेश के वार्ड वासियो को एक प्यारा संदेश दिया है "नफरतो के बाजार में मोहब्बत की दुकान" सभी धर्मो को समानता से देखे जातिवाद से ऊपर उठ कर काम करे उन्होंने इस कार्य के लिए बंटी होरा को बधाई का पात्र बताया कामजी महिला एवं पुरुषों छाता और निःशुल्क रेनकोट ले कर वार्ड वासियो में भरी उत्साह दिखा उन्होंने पार्षद बंटी होरा का बहुत आभार व्यक्त किया कहा की बारिश के मौसम में ये सामग्री खर्चे में जुडी होती थी पार्षद जी ने इस भार को काम किया है उन्होंने महिला एवं पुरुष जो की रोज की रोज रोटी कमाने वालो की दुआ ली है पार्षद बंटी होरा ने जिस प्रकार से जनता नफ्ज को जानते है वैसे ने नेता हर वार्ड में हो जाये तोह इस शहर की कायापलट हो जाएगी जिससे पुरे देश में रायपुर शहर का नाम रोशन होगा इस कार्यक्रम में गरिमा बढ़ने के लिए बंटी होरा ने प्रदेश संगठन और प्रदेश प्रशाशन के नेताओ का आभार व्यक्त किया है साथ ही उन्होंने कहा की कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी, मुख्यामंत्री भूपेश बघेल, दीपक बैज मार्गदर्शन के चलते आज इस कार्य का सफल आयोजन हुआ है है जनता के हम सेवक है उनकी तकलीफ को समझना हमारा कर्तव्य है इस आयोजन में उपस्थित सभी नेताओ व विधायक का दिल से आभार किया है ।
इस कार्यक्रम में रायपुर उत्तर विधानसभा के विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा, रायपुर महापौर एजाज ढेबर, नगर निगम प्रमोद दुबे, विधायक इंदर शाह मंडावी, रायपुर शहर कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे, जी स्वामी की गरिमाये उपस्थिति में छाता व रैनकोर्ट वितरित किया गया 650 महिला पुरुषों को निःशुल्क वितरित किया गया कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग उपस्थित हुए पार्षद बंटी होरा को अपना आशीर्वाद दिए इस सफल आयोजन में उपस्थित छात्र नेता तारिक अनवर के द्वारा स्वागत किया गया कांग्रेस कमेटी से संयुक्त महामंत्री अमीर खान, सयैद आवेश, इकलाख कुरेशी, मतलूब कुरैशी, उबैद कुरेशी, मोंटी, गौतम यादव, आदिल अहमद उपस्थित थे*मोहब्बत की दुकान में निःशुल्क रैनकोर्ट व छाता वितरित किया गया*
कांग्रेस के नेता राहुल गांधी से प्रेरणा लेते हुए मोहब्बत की दुकान कस कार्यक्रम आयोजित हुआ कांग्रेस पार्टी के कर्मठ नेता शहीद हेमूकल्याणी वार्ड के पार्षद व जोन 2 अध्यक्ष के न्रेतृत्व में देवेंद्र नगर में मोहब्बत की दुकान का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे जोन 2 के अंतर्गत आने वाले सभी वार्ड वासियो कामकाजी महिला एवं पुरुषो को निःशुल्क छाता व रैनकोर्ड वितरित किया गया इस शुभ अवसर पर छत्तीगसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व सांसद दीपक बैज भी उपास्थि रहे उनके हाथो इस कार्यक्रम का आगाज किया गया दीपक बैज ने पार्षद बंटी होरा के इस काम की खूब सराहना की उन्होंने अपने उद्बोधान कहा की कांग्रेस नेता राहुल गाँधी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सन्देश को बंटी होरा ने आगे बढ़ाते हुए प्रदेश के वार्ड वासियो को एक प्यारा सन्देश दिया है "नफरतो के बाजार में मोहब्बत की दुकान" सभी धर्मो को समानता से देखे जातिवाद से ऊपर उठ कर काम करे उन्होंने इस कार्य के लिए बंटी होरा को बधाई का पात्र बताया कामजी महिला एवं पुरुषों छाता और निःशुल्क रेनकोट ले कर वार्ड वासियो में भरी उत्साह दिखा उन्होंने पार्षद बंटी होरा का बहुत आभार व्यक्त किया कहा की बारिश के मौसम में ये सामग्री खर्चे में जुडी होती थी पार्षद जी ने इस भार को काम किया है उन्होंने महिला एवं पुरुष जो की रोज की रोज रोटी कमाने वालो की दुआ ली है पार्षद बंटी होरा ने जिस प्रकार से जनता नफ्ज को जानते है वैसे ने नेता हर वार्ड में हो जाये तोह इस शहर की कायापलट हो जाएगी जिससे पुरे देश में रायपुर शहर का नाम रोशन होगा इस कार्यक्रम में गरिमा बढ़ने के लिए बंटी होरा ने प्रदेश संगठन और प्रदेश प्रशाशन के नेताओ का आभार व्यक्त किया है साथ ही उन्होंने कहा की कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी, मुख्यामंत्री भूपेश बघेल, दीपक बैज मार्गदर्शन के चलते आज इस कार्य का सफल आयोजन हुआ है है जनता के हम सेवक है उनकी तकलीफ को समझना हमारा कर्तव्य है इस आयोजन में उपस्थित सभी नेताओ व विधायक का दिल से आभार किया है । इस कार्यक्रम में रायपुर उत्तर विधानसभा के विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा, रायपुर महापौर एजाज ढेबर, नगर निगम प्रमोद दुबे, विधायक इंदर शाह मंडावी, रायपुर शहर कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे, जी स्वामी की गरिमाये उपस्थिति में छाता व रैनकोर्ट वितरित किया गया 650 महिला पुरुषों को निःशुल्क वितरित किया गया कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग उपस्थित हुए पार्षद बंटी होरा को अपना आशीर्वाद दिए इस सफल आयोजन में उपस्थित छात्र नेता तारिक अनवर के द्वारा स्वागत किया गया कांग्रेस कमेटी से संयुक्त महामंत्री अमीर खान, सयैद आवेश, इकलाख कुरेशी, मतलूब कुरैशी, उबैद कुरेशी, मोंटी, गौतम यादव, आदिल अहमद उपस्थित थे