मीडिया से चर्चा करते पॉलिस के अधिकारी |
थाना सिविल लाईन रामपुर, जिला कोरबा
| *थाना सिविल लाईन रामपुर/ सायबर सेल की महत्वपूर्ण कारवाही
लूट में जप्त सामान |
* एम. पी. नगर में हुई लूट की वारदात का हुआ बड़ा खुलासा *
* लूट के आरोपियों को ग्राम अमोरा जिला जांजगीर से किया गया गिरफ्तार ,गिरफ्तार आरोपियों से 20 लाख रुपए का मशरुका जप्त, आरोपियों से घटना में प्रयुक्त 02 मोटर सायकल एवं 01 नग KWID कार जप्त किया गया। आरोपियों से नगद 1 लाख 60 हजार रुपए जप्त।अपराध क्रमांक 276 / 2023 पारा 458, 395, 392, 120 (बी) भादवि0 । प्रार्थिया रितु निर्मलकर पता एलआईजी 08