जिम ओनर लक्की सिंह राजपुत |
कोरबा में खुला नया जिम -GOLDEN UNISEX GYM
युवाओ में बढ़ते जिम के क्रेज़ सेहत के प्रति बढ़ती रुचि को देखते हुए कोरबा शहर में नया जिम खोला गया है लक्की सिंह राजपूत द्वारा , इन्होंने बताया कि शहर के लोगो को सेहत के प्रति काफी रुचि बढ़ती जा रही है और कोरबा में बहुत से जिम होने के बाद भी लोग अच्छे जिम की तलाश में थे, और इनकी भी सोच थी कि एक ऐसा जिम हो जिसमें लोग आए और उन्हें सही तरीके से गाइड किया जाए जिम के बारे में सभी वर्कआउट के बारे में और खुद से सभी को वर्कआउट कराया जाए जो लोग पर्सनल ट्रैनिंग करते है वही काम हम जिम के फीस में ही करेंगे, जो लोग हमपे भरोसा जाता कर आते है उनकी उम्मीदों पर खरा उतर कर उनकी बॉडी,और फिटनेस सभी चीज़ों पर ध्यान दिया जाएगा ताकि तै समय मे उनको रिजल्ट मिले।
अच्छी सेहत और स्वास्थ तभी ठीक रहेगा जब लोग व्यायाम और जिम करेंगे,जिम के खुलने से काफी लोगो को सुविधाएं मिली है जो दूर दूर तक अच्छे जिम की तलाश में थे आज उन्हें शहर के बीच मे ही एक सर्व सुविधाओं से उक्त जिम मिल रहा है, जिस से लोगो को काफी लाभ हो रहा है, और इस जिम की खास बात ये है कि इसमें GOLDEN UNISEX GYM ब्रांडिंग हर मशीनों में की गई है जिस से ये अपने आप मे एक नई पहचान बना सके।
गोल्डन यूनिसेक्स जिम की आगे औऱ ब्रांच खोलने की तैयारी ज
लक्की सिंह ने बताया की वे भी जिम के शौकीन है यही वजह है कि उन्होंने जिम खोल ताकि ओर युवाओ को भी जिम का लाभ मिले।
जिम में हर प्रकार की मशीन उपलब्ध है जिस से की ट्रेनिंग वर्कआउट किया जा सकता है।और ट्रेनर्स भी है जो पूरी तरीके से सब को जा जा कर ट्रेनिंग दे रहे है उनके स्थान पर।
जिम में मिलने वाली सुविधाएं और उपकरण
जिम में महिला व पुरुष के लिए अलग से चेंजिंग रूम, अलग अलग बाथरूम और सभी प्रकार के जिम के उपकरण जैसे
बेंच प्रेस, पुल उप , पुश उप मशीन, डम्बल्स, लेग एक्सटेंशन मशीन, कार्डियो, सायकलिंग , चेस्ट ,शोल्डर, लेग, बाइसेप्स , एब्स इन सभी के लिए भी अलग अलग उपकरण उपलब्ध है।
Tags
कोरबा