आपको बता दे कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री शिव शनि मन्दिर प्रांगण में श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन 8.8.23से16.8.23 तक किया जा रहा है। जिसमे कथा वजक आशीष महाराज जी शबरी धाम , शिवरीनारायण वाले, द्वारा शिवमहापुराण का उद्बोधन कराया जाएगा।
8 अगस्त को श्री शिव शनि मंदिर से मंगल कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ जिसमें काफी संख्या में माताएं बहने अपने सिर पर मंगल कलश को लेकर हेलीपैड कुसमुंडा पहुंचे जहां से वे जल लेकर आदर्श नगर भ्रमण करते हुए श्री शिव शनि देव मंदिर पहुंचे ,जिसमें भजन कीर्तन के साथ मंगल कलश यात्रा का शुभारंभ किया गया सभी भोले की भक्ति में डूबे हुए नज़र आये, महाराज की मुख वाणी सुनने के किये अलग अलग जगह से लोग पहुच रहे है।जिसमें समस्त श्रद्धालुओं को सादर आमन्त्रित किया गया है। इस कड़ी में आज सुन्दर क्लश यात्रा निकाली गईं।और बचे हुए दिनों के किये सभी को सपरिवार अमंत्रित किया गया है आप भी आये और शिव महापुराण कथा का आनंद ले। सावन में शिवमहापुराण सुनने का आनद ही अलग है।
रिपोर्टर - कुलदीप साहू - कुसमुंडा