हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कल दिनांक 9/8/23 को कृष्णा हाइट्स सावन उत्सव समिति (डी.डी.एम, स्कूल रोड) द्वारा कावेरी होटल हारिमंगलं में सावन उत्सव मनाया गया। जिसमें समिति की समस्त महिलाओ ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, सभी महिलाएं सोलह श्रृंगार कर कर पहुची थी, सावन थीम रखा गया था।
कल के कार्यक्रम थे
रैंप वॉक , पूजा थाली सजावट, केश सज्जा, डांस प्रतियोगिता, गेम्स, एवं पुरुस्कार वितरण
कार्यक्रम की शुरुआत दिप प्रज्वलित कर के की गई
सभी ने बढ़ चढ़ कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया और अपनी उपस्थिति दर्ज कराई , आपको बता दे कि कार्यक्रम की मुख्य जज थी श्रीमती ममता झा जिनके द्वारा बारीकियों से सभी प्रतिभागियों को उनके प्रदशन के अनुसार विजेता घोषित किया गया।
सावन क्वीन का ताज सज़ा मिसेज शम्मी सिंह के सर
थाली सजावट प्रतियोगिता के विजेता रहे।
प्रथम पुरुस्कार- शशि गुप्ता
द्वितीय पुरुस्कार - अर्चना सिंह
केश सज्जा प्रतियोगिता के विजेता रहे
प्रथम पुरस्कार - फरहान जी अपनी सास के साथ
द्वितीय पुरस्कार - शशि गुप्ता
डांस में मोनिका अग्रवाल, प्रिया कुलदीप, निशि सोनी, पूनम भाटिया, शम्मी सिंह, सहज भाटिया सभी ने भाग लिया
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप कृष्णा हाइट्स की महिला विंग की अध्यक्ष प्रिया कुलदीप जी, शम्मी सिंह, श्रीमती ममता झा, शशि गुप्ता, फरहान, मोनिका अग्रवाल, पूनम भाटिया, सहज भाटिया,संजू , फरहीन, आशी, रूपा , बब्बी भाटिया, भाटिया आंटी जी, एवं समस्त कृष्णा हाइट्स परिवार के सदस्यगण शामिल थे।
Tags
कोरबा