सावन सोमवार के दिन श्रद्धालुओं को किया गया फल, खीर , प्रसाद का वितरण कुसमुंडा के गायत्री मंदिर चौक के समीप पांडेय रोड लाइन्स द्वारा।

सावन सोमवार के दिन श्रद्धालुओं को किया गया फल, खीर , प्रसाद का वितरण कुसमुंडा के गायत्री मंदिर चौक के समीप पांडेय रोड लाइन्स द्वारा।


 आज सावन सोमवार के पांचवें सोमवार को  गायत्री मंदिर चौक कुसमुंडा में पांडे रोड लाइन तरफ से सभी श्रद्धालुओं को खिर-फल प्रसाद का वितरण किया गया  उनका कहना है कि भोलेनाथ सब की हर दुख तकलीफ दूर करते है और हम उनके शरण मे है हमारी मनोकामना वो पूर्ण करते है और हम उनकी प्रति ये आस्था और श्रद्धा से ये सब कर पाते है। 

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजय पांडे, बबलू सिंह, गौरी पांडे, रिकी सिंह, मोहित दुबे, डब्ल्यू सिंह, भरत यादव, शिवम पांडे, पंकज सिंह, रितेश सिंह, पिंटू दुबे, रितिक सिंह, धीरज सिंह, शशि कांत पांडे, शुभम जयसवाल, मोहन पांडे, शुभ सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे। हर साल की।तरह इस साल भी उनके द्वारा ये आयोजन किया गया और आने वाले समय मे भी वे आईएनएस सब धार्मिक एवं सामाजिक कार्यो को करते रहेंगे।


रिपोर्टर - कुलदीप साहू -कुसमुंडा 

Post a Comment

Previous Post Next Post