*सीमा साहू के सर सजा सावन क्वीन का ताज*
एच टी पी एस कालोनी में नवयुवक साहू समिति के तत्वाधान में सावन उत्सव हर्षोल्लास एवम धूमधाम से मनाया गया सभी महिलाएं हरी साड़ी में सोलह श्रीनगर कर कार्यक्रम में पहुँची।
सर्वप्रथम मां कर्मा का पूजन अर्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर सावन क्वीन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमे विजेता श्रीमती सीमा साहू रही।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सुरेश साहू, काशी साहू, श्याम साहू, दूजराम साहू, परमानंद साहू, अनिल साहू, चंद्रेश साहू, संजय साहू, डूमेश साहू, त्रिभुवन साहू, मनोज साहू,गोपेश साहू, एवम मातृ शक्ति अनुसूया साहू, दामिन साहू, मंजू साहू, मोनिका साहू,उर्मिला साहू, सुशीला साहू, प्रिया साहू, कुंती साहू, चंद्रकांता साहू, गंगा साहू, सरोजनी साहू एवम स्वजातीय बंधुओ ने अपना योगदान दिया।
न्यूज रिपोर्टर- कुलदीप साहू - कुसमुंडा