कुसमुंडा गौ सेवा टीम के द्वारा भव्य महाआरती एवं रुद्राभिषेक का आयोजन

कुसमुंडा गौ सेवा टीम के द्वारा भव्य महाआरती एवं रुद्राभिषेक का आयोजन

     कुसमुंडा गौ सेवा टीम के द्वारा भव्य महाआरती एवं रुद्राभिषेक का आयोजन

कुसमुंडा गौ सेवा टीम के द्वारा विगत कई वर्षों से आदर्श नगर छठघाट स्थित भगवान शिव जी का शिवलिंग का रुद्राभिषेक एवं महाआरती कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है उसी प्रकार इस वर्ष भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया साथ मे भोग भंडारा एवं विभिन्न रामायण गायन मण्डली के द्वारा रामायण गायन भी किया गया कार्यक्रम की पूजा अर्चना आचार्य आशीष महराज जी के द्वारा कराया गया कुसमुंडा क्षेत्र में गौ सेवा टीम के द्वारा लगातार कई वर्षों से गौ सेवा सहित कई आयामो पर समाज सेवा भी किया जाता टीम के द्वारा श्री कृष्ण गौ सेवा धाम भी संचालित है जहां चोटिल गौमाताओं का निस्वार्थ भाव से ईलाज एवं सेवा किया जाता है,आज के इस स्वार्थ से भरे दुनिया में इस प्रकार की निःस्वार्थ भाव से समाज की सेवा करना अति प्रशंसनीय है गौ सेवा टीम को लगातार क्षेत्र के पार्षद श्री शाहिद कुजूर का सहयोग रहता है


गौ सेवा टीम के कार्यकर्ता प्रमुख कार्यकर्ता ललित यादव,प्रकाश शर्मा,जयेन्द्र दास,राजू दिवान,लोकनाथ श्रीवास,सत्यम कैवर्त, सन्दीप साहू,दीपक महंत,सक्षम सिंह,रामकुमार चन्द्र,रवि पटेल,अमित कँवर,मोनू यादव,दिवाकर,निखिल, प्रशांतो,धनपत,महेंद्र,आकाश,अमन,छवि,राहुल,बिट्टू,रितिक,आदि, अभय,अमितेश,रोहित,दीप सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे।।


कुसमुंडा से कुलदीप साहू की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post