सिंधी समाज की पहल , बुजुर्गो को द्वारिकाधीश से लेकर सोमनाथ तक निशुल्क यात्रा कराएंगे संघ के लोग।

सिंधी समाज की पहल , बुजुर्गो को द्वारिकाधीश से लेकर सोमनाथ तक निशुल्क यात्रा कराएंगे संघ के लोग।




  सिंधु एकता संघ पांचवी बार बुजुर्गो को करने जा रहा है तीर्थ यात्रा
 

हर बार की तरह इस बार भी सिंधु एकता संघ अपने मानव सेवा के अंतर्गत बुजुर्गो को तीर्थ यात्रा पर ले जाया जा रहा है। रविवार को हुई बैठक में निर्णय लिया गया है इस बार की यात्रा द्वारिकाधीश से लेकर सोमनाथ तक होगी। दीपावली के चौथे रोज ये यात्रा प्रारम्भ होगी, 60 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गो को संघ की तरफ से रहने खाने आने जाने की व्यवस्था निशुल्क रखी गयी है।

संघ के संस्थापक  सुभाष बजाज, अध्यक्ष चंदू मखीजा और उपाध्यक्ष सूरज जेठानी  ने बताया कि इस यात्रा के लिए पंजीयन करवाना होगा रायपुर शहर 5 जोनों में पंजीयन की व्यवस्था रखी है जिस से बुजुर्ग अपने पास के जोन में जाकर पंजीयन करा सकते है, इस बार 100 बुजुर्गो को निशुल्क यात्रा कराई जाएगी।

उपाध्यक्ष सूरज जेठानी ने बताया कि पंजीयन अगले हफ्ते से शुरू किया जाएगा इस के लिए पंजीयन स्थल को चिन्हित किया जा रहा है। बैठक में सर्व सम्मति से सभी निर्णय लिए गए।

बैठक में प्रमुख रूप से  भारत चंदवानी, सुभाष बजाज, चंदू मखीजा,  ज्ञानू उदासी, सूरज जेठानी, श्याम गजवानी, कुमार बोधवानी,संतोष डोढनी, संगीत बजाज, राकेश लुड़वानी,मुकेश पोपटानी, मनोहर नामदेव, महेश वाधवानी,रिक्की जुड़ानी,योगेश नानवानी,सुरेंद्र जेसवानी, चंदन पंजवानी, राजू चंदनानी,रवि पारवानी,अमित मूलचंदानी , देवेंद्र मखीजा, अमित छाबड़ा, गिरीश नानकानी,रवि चावला, विजय मोटवानी आदि शामिल थे 

 

Post a Comment

Previous Post Next Post