ऊर्जा नगरी कोरबा के लोकप्रिय नेता, जनहित के मुद्दों से सरोकार रखने वाले, मृदुभाषी, मिलनसार व्यक्तित्व के धनी जननेता कोरबा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी घोषित होने पर श्री लखनलाल देवांगन जी को बधाई देने के लिए भाजपाइयों का तांता लगना शुरू हो गया है, कार्यकर्ता और नेता सभी उनके बधाई देने उनके नीवं स्थान पर पहुच रहे है, इस बार भारतीय जनता पार्टी ने दावा किया है कि भाजपा बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है उस लिए ऐसे प्रत्याशी को चुना जा रहे है जिनका कार्य और उनकी छवि लोगो के बीच अच्छी हो, लखन लाल देवांगन उनमे से एक है।
मुलाकात की कड़ी में आज बहुत से नेता व कार्यकर्ता मौदूज थे जिसमे मुख्य रूप से *विकेश झा प्रदेश कार्यसमिति, भाजयुमो , निधि, राहुल पटेल, अभिषेक पटेल, कुलदीप साहू* उपस्थित रहे
रिपोर्ट - कुलदीप साहू - कुसमुंडा
Tags
कोरबा