आज स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आम आदमी पार्टी के कोरबा जिला कार्यालय में भी धूम धाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया और ध्वजारोहण किया गया उसके बाद फल मिठाई वितरित किया गया, पार्टी के सभी गणमान्य सदस्य शामिल हुए और सब ने मिल कर शपत ली कि देश की प्रभुता ओर अखंडता के लिए सब कुछ करने को तैयार है आम आदमी पार्टी का हर कार्यकर्ता।
इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश सचिव विशाल केलकर, जिला कोषाध्यक्ष आनंद सिंह , मुशाहिद राजा शत्रुघ्न साहू ,गौतम सिंह ,आनंद तिवारी ,कुरैशी जी, लंबोदर, सपन बहादुर अविनाश घभेल ,मनीष राजवाड़े, अन्य पार्टी कार्यकर्ता शामिल थे।
Tags
कोरबा