आज आदर्श नगर कुसमुंडा पूर्वांचल भवन में ध्वजारोहण का कार्यक्रम रखा गया जिसमें पूर्वांचल के सभी सदस्य मौजूद थे सब ने मिल कर सारी तैयारियां की फिर ध्वजारोहण किया, हर साल की तरह इस साल भी सब ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और सभी ने मिल कर प्रण लिया कि वे अपने देश की अखंडता एवं प्रभुता को बनाये रखेंगे और देश के लिए हर कार्य करेंगे जिस से समाज और देश की तरक्की हो।
इस अवसर पर युगन किशोर जी, श्री शंभू सिंह ,पी.आर.जे सिंह, पूर्वांचल अध्यक्ष संजय पांडे जी ने ध्वजारोहण किया और उनके साथ मुख्य रूप से बबलू सिंह, इरफान नूर K B ऑटो, राहुल उपाध्याय, नीरज,अरुण,सिंह जी, शशिकांत पांडे, मृत्यु जय सिंह, मनीष तिवारी, रविकांत दुबे, गोरे पांडे, उमाकांत सोनी मुख्य रूप से उपस्थित रहे
Tags
कोरबा