युवा कांग्रेस जिला कोरबा ने NHI के मुख्य अधिकारी को सौपा पत्र CG - 12 पासिंग वाहनों को कोरबा जिले में टोल फ्री करने की मांग अन्यथा आन्दोलन कि चेतावनी।
युवा कांग्रेस जिला कोरबा द्वारा युवा कांग्रेस जिला महासचिव मधुसूदन दास के नेतृत्व में कोरबा जिले में संचालित टोल में CG-12 पासिंग वाहनों के टोल को फ्री करने की मांग को लेकर NHI अधिकारी महोदय को पत्र सौंपा एव जल्द से जल्द समस्या की निराकरण की मांग की गई अन्यथा आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है ...
इस अवसर पर युवा कांग्रेस महासचिव मधुसूदन दास ने कहा की -- यह की हमारे द्वारा देखा गया है की कोरबा जिले में पढ़ने वाले टोल प्लाजा जो कि बगदेवा,कोरबी,रजकम्मा के समीप अभी प्रारम्भ हो गया है और भी बाकी टोल प्लाजा चापा रोड में भी शुरू होने वाला है चुकी NH के आस पास घनी आबादी बसी हुई है एव आस पास के निवासियों का आना जाना 24 घण्टे लगा रहता है और जितनी बार पार किया जाए उतनी बार टोल वसूली किया जाता है,अगर कोई ग्रामीण दिन भर में 3से4 बार जाना पड़े तो उतने बार टोल देना पड़ता है जो कि आमजनों के जेब का बहुत बड़ा डाका है साथ ही साथ क्षेत्र के निवासी अधिकतर किसान है जिनकी अवाक सीमित होती है साथ ही साथ राजनांदगाँव भिलाई और भी जिलों में लोकल गाड़ियों के लिए टोल माफ है...
युवा कांग्रेस मांग करती है कि जिले में पढ़ने वाले टोल प्लाज़ा में कोरबा जिले के पासिंग घरेलू वाहनों एव स्थानिय निवासी का टोल को निशुल्क किया जाए ताकी क्षेत्र के निवासियों को तकलीफ न उठाना पढ़े और जेबो पर पड़ रहे अतिरिक्त खर्चो से राहत मिल सके...
1 हफ्ते के अंदर मामले को संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही करने की कृपा करें अन्यथा युवा कांग्रेस आंदोलन करेगी जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी प्रशासन की होगी....!
इस अवसर पर प्रमुख रूप से सांसद प्रतिनिधि मंदीप शर्मा,एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष बँटी प्रजापति,एनएसयूआई ज़िला संयोजक विवेक महंत(वेंडी) ब्लॉक अध्यक्ष बबलू मारवा,रूपांक सिंह राजपूत,रोहन चौहान,राहुल साव,विक्रम चौहान और अनेक उपस्थित थे....!
पत्रकार - विनोद साहू की रिपोर्ट।