कांकेर जिला NSUI के द्वारा आजादी की गौरव यात्रा पर भव्य तिरंगा यात्रा निकाला गया*

कांकेर जिला NSUI के द्वारा आजादी की गौरव यात्रा पर भव्य तिरंगा यात्रा निकाला गया*

*कांकेर जिला NSUI के द्वारा आजादी की गौरव यात्रा 76वी भव्य तिरंगा यात्रा निकाला गया*


*एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री नीरज पांडे जी एवं जिला प्रभारी सोनू साहू के निर्देश में कांकेर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष सुमित राय जी के नेतृत्व में आजादी की गौरव यात्रा 76वी भव्य तिरंगा यात्रा निकाला गया तिरंगा यात्रा कांकेर घड़ी चौक से ज्ञानी चौक होते हुए सेन चौक तक निकाली गई जिसमें हजारों की संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ता एवं आम जन ओ भी शामिल हुए और यात्रा को सफल बनाने में अपना योगदान दिया*

कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित हुए *पर्यटन मंडल सदस्य श्री नरेश ठाकुर जी, एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष चमन साहू जी, जिलाध्यक्ष NSUI सुमित राय जी,  प्रदेश सचिव NSUI आयुषी मिश्रा जी, ,जिला उपाध्यक्ष NSUI अमन गायकवाड,अनिल मरकाम ,इमरान खान, मृत्युंजय साहू, अमित साहू, ताराश सिन्हा, राहुल सिंह ठाकुर जी, फैज़ल खान, हर्ष राज ठाकुर, प्रिया टँडिया, टोमेशवर दरो, मयक साहू, महहुब खान, राज मरकाम, वीर प्रकाश, रितेश पोटाइ, मनीष आहिर्बार, हिमांशु, मुरेसे मंडावि, अरविंद, निकेश्वर, आकाश, सत्रुघंण्, सुरेंद्र, तामेश यादव, पिंटू नेताम्, रिकेश्, कार्तिक, अजय दरो, मयंक साहू,विशाल, सूरज पटेल, ध्यांशु साहू, मुकेश जैन, प्रमोद, आदित्य कोमरे, टिक्कु जैन, अरून यादव, आदि कोमरे, एवं एनएसयूआई  के कार्यकर्ता उपस्थित रहे*

Post a Comment

Previous Post Next Post